हरदा में मूंग उपार्जन के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित
04 जुलाई 2024, हरदा: हरदा में मूंग उपार्जन के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित – शासन के निर्देश अनुसार कृषि विपणन वर्ष 2024-25 के तहत ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन केन्द्रों की स्थापना की गई है। उप संचालक कृषि श्री संजय यादव ने बताया कि ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन केन्द्रों पर आने वाली समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के लिये जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है।
कंट्रोल रूम में सहायक संचालक कृषि श्री रामकृष्ण मंडलोई मोबाइल नम्बर 9926490984, भूमि संरक्षण सर्वे अधिकारी श्री गोविन्द प्रसाद सोनी मोबाइल नम्बर 9926312392 तथा तकनीकी सहायक श्री तुलसीराम बरबड़े मोबाइल नम्बर 9926985277 की ड्यूटी लगाई गई है।
उपसंचालक श्री यादव ने निर्देशित किया है कि अधिकारी कर्मचारी कार्यालयीन समय प्रातः 10.00 बजे से सायं 6 बजे तक अपने दूरभाष पर प्राप्त किसानों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने संबंधी आवश्यक कार्यवाही करेंगे तथा शिकायत पंजी का संधारण करेंगे ।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: