राज्य कृषि समाचार (State News)

जिला सहकारी बैंक खरगोन ने 5.79 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया

21 अप्रैल 2025, (दिलीप दसौंधी, मंडलेश्वर): जिला सहकारी बैंक खरगोन ने 5.79 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया – वित्तीय वर्ष 2024-25 की अवधि में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, खरगोन के द्वारा सभी सेक्टर में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रू. 5.79 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया। जो गत वर्ष 2023-24 की तुलना में एक सौ तीस प्रतिशत अधिक है। बैंक के द्वारा वित्तीय वर्ष में अनेक नवाचार किये गये, बैंक द्वारा ऋण महोत्सव एवं अमानत बचत पखवाडा का आयोजन, सहकार से समृद्धि योजना अंतर्गत बैंक से संबंद्ध संस्था भीकनगांव, खेतिया, पानसेमल  में जन औषधि केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है।बैंक  के  ग्राहक जागरूकता अभियान में  जनप्रतिनिधि सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल एवं श्री ज्ञानेश्वर  पाटिल , विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार, श्री राजकुमार मेव एवं  श्री सचिन बिर्ला द्वारा सहभागिता की गई । बैंक द्वारा प्रदेश में पैक्स कम्प्यूटराईजेशन में प्रथम स्थान अर्जित कर खरगोन एवं  बड़वानी  जिले को  गौरवान्वित  किया गया है।    इसी तरह बैंक से संबंद्ध संस्था घुघरियाखेड़ी  के द्वारा एग्रीड्रोन का उत्कृष्ट संचालन कर अतिरिक्त आय अर्जित करने हेतु मुख्यमंत्री म.प्र. शासन द्वारा सम्मान प्राप्त किया गया है।

उक्त संबंध में बैंक प्रबंध संचालक  श्री पीएस धनवाल द्वारा बताया गया कि बैंक द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में बैंक द्वारा चहुमुखी प्रगति की गयी है। बैंक द्वारा गत वर्ष की तुलना में अंश पूंजी रू. 2.80  करोड़ , अमानत रू. 238.58  करोड़ , ऋण वितरण रू. 143.05  करोड़ , ऋण ग्रहण रू. 555.22  करोड़ , विनियोजन रू. 656.62  करोड़ , रू. कार्यशील पूंजी रू. 822.29  करोड़ , की वृद्धि की गयी है। सुनियोजित तरिके से समस्त संभव प्रयास कर बैंक के द्वारा कृषि एवं अकृषि कालातीत ऋणों की  वसूली की जाकर एनपीए के स्तर को 2.85 प्रतिशत पर ला दिया है, जो कि भारतीय रिर्जव बैंक के निर्धारित मापदण्ड 5 प्रतिशत से कम है। उन्होंने  उपरोक्तानुसार बैंक प्रगति हेतु बैंक प्रशासक एवं संयुक्त आयुक्त सहकारिता संभाग इंदौर श्री बीएल मकवाना कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन बताया तथा समस्त बैंक एवं समिति कर्मचारियों के द्वारा अनुशासित रूप से बैंक द्वारा दिए गए लक्ष्यों की पूर्ति हेतु कार्य करना बताया गया।        

Advertisement
Advertisement

उल्लेखनीय है कि  जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, खरगोन प्रदेश की अग्रणी सहकारी बैंक है, जिसकी सर्वाधिक 69  शाखाएं  एवं 182 बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी  संस्थाएं हैं । जिनके माध्यम से खरगोन एवं  बड़वानी जिले के 5 लाख से अधिक किसानों एवं ग्राहकों को बैंकिंग की आधुनिक एवं त्वरित बैंकिंग  सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। निकट भविष्य में  ऑनलाइन  केसीसी उपलब्ध कराये जाने की सुविधा भी बैंक द्वारा दी जावेगी। यह सुविधा देने वाली प्रदेश की एकमात्र सहकारी बैंक होगी। बैंक द्वारा इस वर्ष कृषि एवं अकृषि सावधि ऋण उपलब्ध कराने हेतु भी अपना ध्यान केन्द्रित किया गया है । अभी तक 5625 प्रकरणों में ऋण वितरण किया गया है। जिससे भविष्य में बैंक को कृषि ऋणों की तुलना में अधिक ब्याज की आमदनी होगी। सहकार से समृद्धि योजना अंतर्गत सहकारी संस्थाओं में सुपर मार्केट, पर्यटन होटल, पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस  एजेंसी  चलाये जाने हेतु धरातल पर बहुत ही तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, बडवानी हेतु आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बैंक भवन  बड़वानी  में बनाया जावेगा।  बैंक की शाखाओं को सुसज्जित साज-सज्जा कर ग्राहकों  के लिए अधिक सुविधाजनक बनायी जायेगी।  वर्ष 2025-26 में बैंक द्वारा जमा राशि का आंकडा 500  करोड़ बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कालातीत कृषकों को शासन की शून्य प्रतिशत ब्याज योजना का अधिकाधिक लाभ दिलाने एवं मुख्य धारा में लाने हेतु समस्त संभव प्रयास किए  जाएंगे । 500  करोड़  सावधिक कृषि एवं अकृषि ऋण वितरण किए जाने के लक्ष्य निर्धारित किए हैं, वहीं  4000  करोड़  अल्पकालीन  फसल ऋण वितरण किए जाने के लक्ष्य निर्धारित किए हैं।  

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement