सहकारी बैंक खरगोन ने 337.65 करोड़ का बजट किया पारित
75वां वार्षिक साधारण सम्मेलन सम्पन्न
24 सितम्बर 2024, (दिलीप दसौंधी, मंडलेश्वर): सहकारी बैंक खरगोन ने 337.65 करोड़ का बजट किया पारित – जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन की वार्षिक साधारण सभा संयुक्त आयुक्त सहकारिता एवं बैंक प्रशासक श्री बीएल मकवाना के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एस. धनवाल के द्वारा सभा में वर्ष 2023-24 अंकेक्षित लेखा विवरणों को प्रस्तुत किया गया तथा वर्ष 2023-24 के स्वीकृत बजट अंतर्गत कम या अधिक व्यय की स्वीकृति ली गई एवं वर्ष 2025-26 का 337.65 करोड़ रुपये का बजट सभा से पारित किया गया।
श्री धनवाल ने बताया कि आलोच्य वर्ष 2023-24 में बैंक के द्वारा बी-पेक्स के माध्यम से राशि 2944.17 करोड़ लाख रुपये का ऋण कृषक सदस्यों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध कराया है, साथ ही खरगोन बड़वानी जिले के अमानतदारों का विश्वास जिला सहकारी बैंक के प्रति है। जिसके फलस्वरूप बैंक की अमानत राशि 2256.06 करोड रुपये है। बैंक द्वारा सदस्यों को पशुपालन कार्यशील पूंजी ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है। बैंक द्वारा 31 मार्च 2024 पर 250.83 लाख रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि बैंक स्थापना वर्ष से ही निरंतर सदस्य संस्थाओं को लाभांश वितरण कर रही है। इस वर्ष भी 62.70 लाख रुपये का लाभांश वितरण किया गया है। साथ ही बैंकिंग व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा को दृष्टिगत रखते हुए ग्राहकों एवं अमानतदारों को मोबाइल बैंकिंग सुविधाएं दी जा रही है। बैंक ने स्वयं के एटीएम भी स्थापित किए हैं । भारत सरकार की पेक्स कम्प्यूटरराईजेशन योजना के तहत 182 पेक्स में से आज दिनांक तक 181 पेक्स गोलाईव हो गई है जिससे संस्थाओं की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी। इस प्रकार बैंक सतत रूप से प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
बैंक प्रशासक एवं संयुक्त आयुक्त सहकारिता श्री बी.एल. मकवाना ने बताया कि सदस्य संस्थाओं के सराहनीय सहयोग एवं मार्गदर्शन के कारण वर्तमान में बैंक आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होकर प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि आलोच्य वर्ष में 4000 से भी अधिक नये कृषकों को संस्था की सदस्यता प्रदान की गई है। भारत सरकार की महती योजना सहकारिता से समृद्धि के अंतर्गत खरगोन बड़वानी जिले में 10 जन औषधि केन्द्र चयनित किए गए हैं तथा संस्थाओं के माध्यम से किसान उत्पादक संगठनों (एफ.पी.ओ.) का गठन भी किया गया है। उन्होंने बताया कि कृषकों को सहकारी संस्थाओं के माध्यम से अधिक सुविधाएं प्राप्त हो इसे दृष्टिगत रखते हुए संस्थाओं के पुनर्गठन की कार्यवाही भी प्रक्रियाधीन है। सभा को पूर्व बैंक अध्यक्ष श्री प्रकाश रत्नपारखी ने भी महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बैंक की प्रगति के लिए सुझाव दिये गये। इस अवसर पर दिव्यांग कर्मचारी श्री अनिल सोलंकी सहायक गणक, शाखा पीपलगोन को समग्र रूप से उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर बैंक एवं संस्था कर्मचारियों को भी विभिन्न गतिविधियों के लिए उत्कृष्ट कार्य निष्पादन पर पुरस्कृत किया गया एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। श्री धनवाल ने नाबार्ड, अपेक्स बैंक, जिला प्रशासन, सहकारिता विभाग, सदस्य संस्थाओं, कृषक सदस्यों एवं अमानतदारों के प्रति प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। सभा में बैंक प्रतिनिधिगण बैंक अधिकारी श्री अनिल कानुनगो, श्री राजेंद्र आचार्य, संध्या रोकडे, श्री महेंद्र मंडलोई, एवं श्री रविन्द्र महाजन भी उपस्थित थे ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: