बालाघाट में धान उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
21 सितम्बर 2024, बालाघाट: बालाघाट में धान उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न – कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने शुक्रवार को समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के सम्बंध में उपार्जन संबंधी तैयारियों की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने पंजीकृत किसानों से उपार्जित की जाने वाली धान के रखरखाव की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि गोदामों व कैप में रखी जाने वाली धान खराब होने की गुंजाइश ना हो। धान का रखरखाव व्यवस्थित रूप से सुनियोजित किया जाए। साथ ही वेयर हाउस में धान भंडारण करने की क्षमता को भी बढ़ाया जाए । वही कैप में धान के रखरखाव की क्षमता भी बढ़ाने की अत्यंत आवश्यकता है ।
तौल संबंधी शिकायत के निराकरण के लिए अधिकारी मौजूद रहें – कलेक्टर श्री मीना ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा है कि केंद्रों पर धान खरीदी के दौरान तौल संबधी किसी भी प्रकार की शिकायत आती है तो अधिकारी स्वयं खड़े होकर तौल कार्य को प्रगति प्रदान कर शिकायत का निपटारा करें। उन्होने भंडारण क्षमता और धान खरीदी केंद्रों को बढ़ाने के निर्देश दिए है । कलेक्टर श्री मीना ने परिवहन व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि धान खरीदी केंद्रों से धान का परिवहन पहले दिन से ही प्रारंभ करें और परिवहन समय सीमा पर पूर्ण होने के निर्देश दिये। खरीफ़ के सीजन में फसल के उत्पादन का आकलन के अनुसार बारदानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
उपार्जन बैठक के दौरान कलेक्टर श्री मीना ने चैक पोस्ट संबंधित जानकारी ली और निर्देशित करते हुए कहा कि आवश्यकता पड़ने पर चेक पोस्ट और बढ़ा सकते है ।कलेक्टर श्री मीना ने कृषि अधिकारी को निर्देशित किया की जो चालव मार्केट में पॉपुलर है और नागरिक ले रहे है। उसी धान को लगाने के लिये किसानों को ज्यादा मात्रा में फसल उत्पादन करने के लिये प्रेरित करे। बैठक में खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति बघेल सीसीबी के सीईओ श्री आरसी पटले, कृषि उपसंचालक श्री राजेश खोब्रागड़े सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: