बायोगैस संयंत्र से 12 हज़ार प्रति वर्ष की ईंधन की बचत
07 जनवरी 2023, शाजापुर: बायोगैस संयंत्र से 12 हज़ार प्रति वर्ष की ईंधन की बचत – शाजापुर जिले के कालापीपल विकासखण्ड के ग्राम रामपुरा निवासी कृषक श्री नवीन सिंह पिता केशरसिंह अपने बायोगैस संयंत्र से 12 हज़ार रूपये प्रति वर्ष ईंधन की बचत कर रहे हैं।
कृषक श्री नवीन सिंह ने बताया कि उसके द्वारा वर्ष 2020-21 में बायोगैस निर्माण करवाया गया था। बायोगैस बनाने के पश्चात उसे गैस सिलेण्डर की बिल्कुल आवश्यकता नहीं रही, इससे उसे 12 हज़ार रूपये प्रतिवर्ष ईंधन की बचत हो रही है। इसके साथ ही एलपीजी गैस सिलेण्डर से होने वाले नुकसान से भी परिवार सुरक्षित है। बायोगैस सयंत्र से निकलने वाली स्लरी (खाद) से उसने 2 हेक्टेयर कृषि भूमि में से आधी जमीन में कोई रासायनिक खाद का उपयोग नहीं करते हुए जैविक/प्राकृतिक खेती को अपनाया, जिससे उसे लगभग 18 हज़ार रूपये वार्षिक रासायनिक खाद एवं दवाई पर होने वाला खर्च की भी बचत हुई।
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (05 जनवरी 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )