निदेशक अटारी ने किया बीज उत्पादन कार्यक्रम का अवलोकन
21 फ़रवरी 2025, भोपाल: निदेशक अटारी ने किया बीज उत्पादन कार्यक्रम का अवलोकन – कृषि तकनीकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान जोधपुर के निदेशक डॉ जय प्रकाश मिश्रा ने पोकरण में स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र का दौरा किया। केन्द्र के फार्म पर बीज उत्पादन कार्यक्रम के अंतर्गत फसल तारामीरा किस्म आरटीएम 1355, खजूर एवं थार शोभा, सब्जी तकनीकी, वर्मी-कंपोष्ट, न्युट्री गार्डन, क्रॉप कैफेटेरिया, प्राकृतिक खेती इत्यादि इकाइयों का अवलोकन किया । निदेशक ने केन्द्र द्वारा संचालित समस्त गतिविधियों का निरीक्षण कर केन्द्र की गुणवत्ता सुधार हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिये। उन्होंने बताया कि केन्द्र किसानों के हित के लिए काम करें एवं क्षेत्र के किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के लिए तैयार करें और गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराये । उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से क्षेत्र के किसानों के बीच नवीनतम कृषि अनुसंधान का प्रसार करने को कहा ताकि किसान उससे प्रभावित होकर अपने खेतों में समन्वित कृषि प्रणाली को अपनाएं। इन्होने कहा कि किसानों के सामाजिक एवं आर्थिक स्तर को बढ़ाने के लिये कृषि वैज्ञानिकों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। वैज्ञानिक किसानों की समस्याओं का समाधान करेंगे तभी केवीके का उद्देश्य पूरा होगा। निदेशक ने केन्द्र के वैज्ञानिकों के साथ बैठक की। बैठक में सस्य वैज्ञानिक कृष्ण गोपाल व्यास एवं पशुपालन वैज्ञानिक डॉ राम निवास उपस्थित रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: