विकसित कृषि संकल्प अभियान-2025 पौड़ीमाल और पौड़ी ग्राम में किसान संगोष्ठी का किया गया आयोजन
प्रेषक: डॉ. बी.एस. द्विवेदी, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी
07 जून 2025, जबलपुर: विकसित कृषि संकल्प अभियान-2025 पौड़ीमाल और पौड़ी ग्राम में किसान संगोष्ठी का किया गया आयोजन – विकसित कृषि संकल्प अभियान का आयोजन 12 जून तक जिले के सभी विकासखंडों में किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत ग्राम पौड़ी, ग्राम पंचायत पौड़ीमाल, विकासखण्ड बीजाडाण्डी जिला मण्डला में कृषक जागरूकता एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का शुभारंभ डॉ. ए. के. विश्वकर्मा, परियोजना समन्वयक तिल एवं रामतिल, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. विश्वकर्मा ने उपरोक्त कार्यक्रम का उद्देश्य और इसकी आवश्यकता को बताया। उन्होने तिलहनी फसलों जैसे तिल एवं रामतिल का घटते क्षेत्रफल पर चिंता व्यक्त की और उन्होने इस फसल का क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए किसानों को आव्हान किया तथा तिल एवं रामतिल उगाने वाले क्षेत्र में क्षेत्रफल एवं पैदावार बढ़ाने के लिए किसानों को हरसंभव सहायता का विश्वास दिलाया। डॉ. विश्वकर्मा द्वारा तिल एवं रामतिल की उन्नत खेती जैसे उन्नत किस्में, मृदा परीक्षण एवं पोषक तत्व प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण, जल प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा किसानों से बातचीत कर कृषि संबंधी समस्याओं का निराकरण किया।
इस अवसर पर संस्था के कृषि वैज्ञानिक एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. के. एन. गुप्ता,पौध रोग द्वारा कार्यक्रम की महत्ता एवं किसानों के लिए उसकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया एवं तिल एवं रामतिल फसल में लगने वाले प्रमुख रोग एवं कीट की पहचान तथा उनका एकीकृत नियंत्रण के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होने कहा कि दवा का छिड़काव फसल में आवश्यकता अनुसार समय पर एवं सावधानी पूर्वक करना चाहिए। इस कार्यक्रम में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमति श्वेता डेहरिया द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से किसानों को जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत सचिव श्री रतिराम मरावी द्वारा ग्राम में चल रही योजनाओं के बारे में बताया गया एवं किसानों को उसका लाभ लेने को कहा गया। कार्यक्रम के अंतर्गत फील्ड विजिट भी की गई। गौरतलब है कि यह अभियान किसानों के बीच नई सोच और आत्मनिर्भरता की भावना को जागृत कर रहा है।
इस अवसर पर श्री रामकुमार पटेल, श्री देव्यरत्न उइके सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष किसानों की सहभागिता सराहनीय रही।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: