दुग्ध समृध्दि संपर्क अभियान : प्रशिक्षण सह कार्यशाला संपन्न
09 दिसंबर 2025, मैहर: दुग्ध समृध्दि संपर्क अभियान : प्रशिक्षण सह कार्यशाला संपन्न – प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन पशुपालन एवं डेयरी विभाग भोपाल के निर्देशों के परिपालन में द्वितीय चरण की जिला स्तरीय दुग्ध सम्पर्क अभियान के तहत कलेक्टर रानी बाटड की अध्यक्षता में गत दिनों प्रशिक्षण सहकार्यशाला मैहर में आयोजित की गई। कार्यशाला में कलेक्टर ने सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र के अधिकारियों, मैत्री गौ-सेवकों एवं पशुपालकों को दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक गाय-भैसों में सेक्स सार्टेड सीमन से कृत्रिम गर्भाधारण कार्य करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने पशुओं में रोग प्रतिरोधक टीकाकरण, पशु पोषण हरा चारा का उत्पादन, नवीन मिल्क सोसायटी का गठन एवं मिल्क रूट के लिए उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग को आवश्यक निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि पशु पालकों की आय दुग्ध उत्पादन से बढ़ेगी तथा अप्रत्यक्ष रूप से लाभ होगा। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


