डॉ कुंवर हरेंद्र सिंह सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान इंदौर के निदेशक नियुक्त
29 अक्टूबर 2022, इंदौर: डॉ कुंवर हरेंद्र सिंह सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान इंदौर के निदेशक नियुक्त – भा कृ अ प – सरसों अनुसन्धान निदेशालय , भरतपुर के प्रधान वैज्ञानिक डॉ कुंवर हरेंद्र सिंह को भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान , इंदौर का निदेशक नियुक्त किया गया है। बता दें कि 54 वर्षीय डॉ सिंह ने 1990 में एमएससी (एजी ) की डिग्री चंद्रशेखर आज़ाद यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एन्ड टेक्नोलॉजी , कानपुर से प्राप्त की। 1995 में प्लांट ब्रीडिंग विषय में पीएच डी गोविन्द वल्लभ पंत यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एन्ड टेक्नोलॉजी, पंत नगर से हासिल की। श्री सिंह जेनेटिक्स और प्लांट ब्रीडिंग के विशेषज्ञ हैं। इन्हें अनुसन्धान का 21 वर्ष का अनुभव है।
महत्वपूर्ण खबर: पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लिए अधिक उपज देने वाली गेहूं की 10 नई किस्में
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )