राज्य कृषि समाचार (State News)

बारिश के अभाव में सूखने लगी फसलें

बारिश के अभाव में सूखने लगी फसलें

31 जुलाई 2020, नागझिरी। बारिश के अभाव में सूखने लगी फसलें खरगोन जिले के नागझिरी क्षेत्र के कई किसानों ने जून माह में पूर्व मानसून की वर्षा में खरीफ की बोवनी कर दी थी, लेकिन गत एक पखवाड़े से बारिश नहीं होने से फसलें जलने लगी हैं। अनावृष्टि की आशंका से किसान चिंतित हैं। उल्लेखनीय हैं कि ग्राम नागझिरी,बडग़ांव,राजपुरा सहित कई गांवों के किसानों ने 20 जून तक खरीफ की बुवाई का कार्य पूर्ण कर लिया था। किसान श्री भगवान सोलंकी और श्री राम कुशवाह ने बताया कि जून के पहले सप्ताह में पूर्व मानसून की अच्छी बारिश को देखकर बोवनी कर दी थी, लेकिन जुलाई में एक पखवाड़े से बारिश की खेंच से किसान चिंतित हैं।

राजपुरा के श्री कैलाश पाटिल ने बताया कि मूंग-चवला सहित कई फसलें जलने लगी हैं। यदि अब भी बारिश नहीं हुई तो फसल सूख जाएगी। मोगरगांव के श्री हुकुमचंद यादव, श्री जगन और श्री सोमनाथ कुशवाह ने कहा कि वर्षा के अभाव में सोयाबीन, मक्का, मूंगफली और मिर्च की वृद्धि रुक गई हैं। बढ़ता तापमान फसलों के लिए अनुकूल नहीं होने से कीट प्रबंधन का खर्च भी बढ़ गया है। किसान आसमान की ओर देखकर बारिश होने की प्रतीक्षा कर रहा है। बारिश नहीं होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं।

Advertisements
Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement