राजस्थान में फसल बीमा क्लेम में तेजी, 120 लाख किसानों को मिले 3,878 करोड़ रुपये
24 जुलाई 2025, भोपाल: राजस्थान में फसल बीमा क्लेम में तेजी, 120 लाख किसानों को मिले 3,878 करोड़ रुपये – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के अंतर्गत राजस्थान में किसानों को बड़ी राहत दी जा रही है। बीमा क्लेम के निपटान में तेजी लाते हुए अब तक 3,878 करोड़ रुपये की राशि 120 लाख पात्र किसानों को वितरित की जा चुकी है। यह जानकारी बुधवार को राज्य स्तरीय शिकायत निराकरण समिति की बैठक में दी गई।
राज्य स्तरीय बैठक में फसल कटाई पर उठी आपत्तियों का समाधान
राजधानी जयपुर के पंत कृषि भवन के सभा कक्ष में हुई इस बैठक की अध्यक्षता शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल ने की। बैठक में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी और रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल कटाई प्रयोगों पर लगाई गई आपत्तियों के निस्तारण के लिए चर्चा की गई।
बैठक में जैसलमेर, जालोर और नागौर जिलों के रबी 2023-24 के कुल 79 फसल कटाई प्रयोगों से जुड़ी आपत्तियों पर चर्चा हुई। सचिव कृषि ने संबंधित जिलों के अधिकारियों और बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों से संवाद कर योजना के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई कर आपत्तियों का निस्तारण किया।
फसल कटाई प्रयोगों में लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई
शासन सचिव राजन विशाल ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की गाइडलाइन के अनुसार सभी फसल कटाई प्रयोग समय पर और पूरी ईमानदारी से संपादित किए जाएं। उन्होंने यह भी साफ कहा कि अगर किसी अधिकारी की ओर से लापरवाही पाई गई, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
अब तक कितना हुआ भुगतान?
खरीफ 2023 सीजन के तहत किसानों को 1,814 करोड़ रुपये और रबी 2023-24 के लिए 1,214 करोड़ रुपये की बीमा राशि का वितरण किया गया है। इस तरह अब तक कुल 3,878 करोड़ रुपये की राशि 120 लाख से अधिक पात्र फसल बीमा पॉलिसी धारक किसानों को प्रदान की जा चुकी है। यह भुगतान किसानों को प्राकृतिक आपदाओं और फसल नुकसान की भरपाई के रूप में राहत देने के उद्देश्य से किया गया है।
बाकी किसानों को भी जल्द मिलेगा बीमा क्लेम
बैठक में बताया गया कि जिन किसानों के बीमा क्लेम की राशि अभी तक लंबित है, उन्हें भी बहुत जल्द राशि का वितरण कर दिया जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि किसानों को समय पर मुआवजा मिल सके, जिससे वे आर्थिक रूप से सुरक्षित रह सकें।
कौन-कौन रहा मौजूद?
इस अहम बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इनमें आयुक्त कृषि एवं उद्यानिकी सुश्री चिन्मयी गोपाल, अतिरिक्त निदेशक कृषि (आदान) गोपाल लाल, अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) रामनिवास पालीवाल, संयुक्त निदेशक कृषि (फसल बीमा) डॉ. जगदेव सिंह, और उप निदेशक (फसल बीमा) डॉ. राम दयाल के साथ ही बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: