छत्तीसगढ़ में किसानों के लम्बित बीमा क्लेम का करें शीघ्र निस्तारण : मुख्य सचिव
24 सितम्बर 2022, जयपुर । छत्तीसगढ़ में किसानों के लम्बित बीमा क्लेम का करें शीघ्र निस्तारण : मुख्य सचिव – मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने निर्देश दिये कि काश्तकारों के लम्बित बीमा क्लेम के शीघ्र निस्तारण के लिए बीमा कम्पनियों से सम्पर्क कर किसानों को मुआवजा दिलवा कर उन्हें राहत प्रदान की जाए। श्रीमती शर्मा शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि खरीफ-2022 में फसल कटाई का ऑनलाइन रिकार्ड शत-प्रतिशत होना चाहिए। इसके लिए कृषि अधिकारी अपने जिला कलेक्टरों से समन्वय स्थापित करें।
समीक्षा बैठक में कृषि विभाग के आयुक्त श्री कानाराम ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत विगत तीन वर्षो में अब तक 16 हजार करोड़ के बीमा क्लेम वितरित किये जा चुके हैं। इस वर्ष खरीफ -2022 में लगभग 2.20 करोड़ की फसल बीमा पॉलिसियां सृजित की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मानसून के दोरान अतिवृष्टि से जल भराव के कारण जिन किसानों को फसल खराबे का नुकसान हुआ हैं। उनका सर्वे का कार्य भी जारी हैं। सर्वे उपरान्त किसानों को फसल खराबे का उचित मुआवजा शीघ्र ही दिलवाया जायेगा।
बैठक में सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा भी उपस्थित थीं।
महत्वपूर्ण खबर:छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना में हितग्राहियों को 7 करोड़ का भुगतान