झाबुआ जिले में हुआ फसल बीमा दावा राशि 28.22 करोड़ का वितरण
14 अगस्त 2025, झाबुआ: झाबुआ जिले में हुआ फसल बीमा दावा राशि 28.22 करोड़ का वितरण – कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत दावा राशि वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ में आयोजित किया गया तथा जिले के समस्त विकासखण्ड स्तरीय मुख्यालय में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं किसानों की सहभागिता रही। इस दौरान झुंझुनू राजस्थान से प्रसारित सीधा कार्यक्रम जिले के उपस्थित किसानों को टेलीविजन के माध्यम से दिखाया गया।
कार्यक्रम में रबी मौसम वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 तथा खरीफ मौसम वर्ष 2024 के फसल बीमा दावों की पहली किस्त डीबीटी के माध्यम से पात्र किसानों को झुंझुनू राजस्थान से केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा डीबीटी के माध्यम से जिले के 27759 पात्र किसानों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि रू. 28.22 करोड़ आंतरित की गई। कार्यक्रम के दौरान प्रतीकात्मक रूप से श्री माला मेढा तहसील मेघनगर , को राशि रूपये 11786/-, श्री गुड्डू सिंह पटीयार, तहसील पेटलावद को 62366/-, श्री विनोद कुलंबी तहसील पेटलावद को राशि रूपये 47213/-, श्री कालू डामोर तहसील थांदला को 31633 एवं श्री वरसिंह तहसील रामा को राशि रूपये 14384/- दावा राशि के चेक वितरित किए गए ।
इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री नगीन सिंह रावत द्वारा अपील की गई कि अधिक से अधिक किसान अपनी फसलों का बीमा कराएं ताकि मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए, प्राकृतिक आपदाओं, कीट एवं रोगों से किसी भी अधिसूचित फसल के नष्ट होने की स्थिति में किसानों को बीमा आवरण एवं वित्तीय सहायता राशि प्राप्त हो सके। जिले के लिए पटवारी हल्का स्तर पर अधिसूचित फसल सोयाबीन, मक्का एवं धान असिंचित, धान सिंचित, तहसील स्तर पर कपास, ज्वार, मूंगफली तथा जिला स्तर पर उड़द फसल की फसल बीमा की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2025 तक फसलों का बीमा करवा सकते है। जिससे फसलों में प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई होकर, जोखिम से बचा जा सके। कार्यक्रम के दौरान विभाग के जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों एवं बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियों के साथ जिला स्तर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. जगदीश मौर्य एवं कृषि वैज्ञानिक डॉ. विनय सिंह एवं डॉ. त्रिपाठी द्वारा किसानों को खरीफ मौसम अंतर्गत लगने वाले कीट एवं व्याधि के नियंत्रण के उपाय की जानकारी प्रदाय की गई एवं उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: