भोपाल में 13 अप्रैल को सहकारिता सम्मेलन: अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि, जानें क्या होगा खास
12 अप्रैल 2025, भोपाल:भोपाल में 13 अप्रैल को सहकारिता सम्मेलन: अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि, जानें क्या होगा खास – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 13 अप्रैल को रवीन्द्र भवन में राज्य स्तरीय सहकारिता सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। गुरुवार को खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की और आयोजन को व्यवस्थित व उपयोगी बनाने पर जोर दिया।
सम्मेलन में क्या होगा खास?
सम्मेलन में सहकारिता क्षेत्र से जुड़े कार्यों और योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों (पैक्स) के व्यवसाय विविधीकरण से जुड़े प्रयासों को लघु फिल्मों के जरिए दिखाया जाएगा। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण गतिविधियां भी होंगी, जिनमें शामिल हैं:
- ऋण पत्रों का वितरण: चिन्हित पैक्स को व्यवसाय बढ़ाने के लिए ऋण पत्र दिए जाएंगे। मसलन, रतलाम की पैक्स बांगरोद को धर्मकांटा स्थापना के लिए 15 लाख रुपये, मंडला की पैक्स मेंहदवानी को कोदो-कुटकी ग्रेडिंग प्लांट के लिए 60 लाख रुपये और खरगोन की पैक्स गोगांवा को सुपर मार्केट निर्माण के लिए 120 लाख रुपये का ऋण मिलेगा।
- डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा: दुग्ध सहकारी संस्थाओं को माइक्रो एटीएम बांटे जाएंगे, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन मिले।
- किसान क्रेडिट कार्ड: नए सदस्यों को खेती के लिए वित्तीय सहायता के तौर पर किसान क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे।
- पेट्रोल पंप आवंटन: आगर मालवा की पैक्स सुसनेर को एचपीसीएल की ओर से पेट्रोल पंप के लिए एल.ओ.आई. प्रदान किया जाएगा।
- कृषि अनुबंध: रायसेन की पैक्स सांची और मंडीदीप के मेजेस्टिक ग्रुप के बीच पूसा बासमती धान की खेती और खरीद के लिए अनुबंध होगा।
- जन औषधि केंद्र: कटनी की पैक्स कुआं को ड्रग लाइसेंस मिलेगा, जिससे ग्रामीणों को सस्ती दवाएं उपलब्ध होंगी।
समीक्षा बैठक में मंत्री विश्वास सारंग ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सम्मेलन की हर गतिविधि सुव्यवस्थित और जनता के लिए उपयोगी हो। उन्होंने कहा, “यह आयोजन सहकारी संस्थाओं की उपलब्धियों का उत्सव होने के साथ-साथ भविष्य की दिशा तय करने का माध्यम भी बनेगा।” अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा, व्यवस्थाओं और जन सहभागिता पर विस्तार से चर्चा हुई।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: