गेहूं विक्रय की समस्याओं के निराकरण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
26 मार्च 2025, सीधी: गेहूं विक्रय की समस्याओं के निराकरण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित – जिला आपूर्ति अधिकारी नागेंद्र सिंह ने जिले के समस्त किसानों को सूचित किया है कि म.प्र. शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय के निर्देशानुसार जिले में गेहूं उपार्जन का कार्य 46 उपार्जन केन्द्रों में किया जा रहा है। उपार्जन का कार्य निर्धारित दिनांक 17.03.2025 से 05.05.2025 के मध्य किया जाना है।
जिले के समस्त किसान जिन्होंने अपने गेहूं की बिक्री अभी तक नहीं की है। निर्धारित नजदीकी खरीदी केन्द्र में अपना स्लॉट बुक कर अपने गेहूं की बिक्री कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कार्यालय में कमरा नम्बर-81 में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। श्री संदीप कुमार तिवारी ,कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं श्री मनोज वर्मा, पीएमसी ऑपरेटर नियुक्त किया गया है उनका मोबाईल नम्बर -7000663880 एवं 8871580928 है। जिले के समस्त किसान अपनी गेहूं विक्रय की समस्याओं का निराकरण प्रातः 10 बजे से सायं 06 बजे तक करा सकते हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: