प्याज निर्यात पर ड्यूटी खत्म: शिवराज सिंह चौहान का फैसला, किसानों को कितनी राहत?
25 मार्च 2025, नई दिल्ली: प्याज निर्यात पर ड्यूटी खत्म: शिवराज सिंह चौहान का फैसला, किसानों को कितनी राहत? – प्याज के निर्यात पर लगने वाली एक्सपोर्ट ड्यूटी को केंद्र सरकार ने पूरी तरह खत्म कर दिया है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस फैसले की जानकारी दी। पिछले कुछ महीनों में प्याज की कीमतों में गिरावट के बाद यह कदम उठाया गया है, जिसका मकसद किसानों को बेहतर दाम दिलाना बताया जा रहा है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मोदी सरकार किसान हितैषी सरकार है और किसानों को लाभकारी मूल्य देना, उचित दाम सुनिश्चित करना उसकी प्राथमिकता और प्रतिबद्धता है। पहले प्याज पर 40% एक्सपोर्ट ड्यूटी लगती थी, लेकिन जब प्याज के दाम गिरने लगे और किसानों को कम कीमत मिलने लगी, तब सरकार ने फैसला किया कि प्याज के निर्यात पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 40% से घटाकर 20% कर दी जाए। अब सरकार ने यह निर्णय लिया है कि 20% एक्सपोर्ट ड्यूटी भी पूरी तरह हटा दी जाए। अब प्याज के निर्यात पर कोई एक्सपोर्ट ड्यूटी नहीं लगेगी, ताकि हमारे किसानों द्वारा मेहनत से उगाया गया प्याज बिना किसी शुल्क के वैश्विक बाजारों तक पहुंचे और उन्हें बेहतर कीमत और लाभकारी मूल्य मिल सके।”
प्याज की कीमतों में पिछले साल से उतार-चढ़ाव देखा गया था, जिसके चलते सरकार ने निर्यात पर कई प्रतिबंध लगाए थे। अब ड्यूटी हटने से वैश्विक बाजार में प्याज की मांग और कीमत पर असर पड़ सकता है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: