राज्य कृषि समाचार (State News)

निगरानी दल द्वारा खाद, बीज विक्रेताओं की दुकानों का सतत निरीक्षण

20 नवम्बर 2023, अशेाक नगर: निगरानी दल द्वारा खाद, बीज विक्रेताओं की दुकानों का सतत निरीक्षण – कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार गठित जिला स्तरीय निगरानी दल द्वारा खाद , बीज विक्रेताओं की दुकानों का सतत निरीक्षण किया जाकर नमूने लिए गये। उप संचालक कृषि श्री  के एस कैन  ने बताया कि खाद बीज विक्रेताओं  को हिदायत दी गई है किसानों को उच्च गुणवत्ता का खाद एवं बीज  निर्धारित दर पर मिले। किसी भी प्रकार अनियमियता पाए जाने पर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध  वैधानिक कार्यवाही की जायेगी l उन्‍होंने बताया कि आज की स्थिति में जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। यूरिया 5122 मैट्रिक टन, डी ए पी 2785 मैट्रिक टन , एन पी के 2012 मैट्रिक टन एवं एस एस पी 3379 मैट्रिक टन , इस प्रकार से  जिले मेंकुल  13295  मैट्रिक टन खाद  भंडारित है।  जिसका किसानों को उनकी मांग अनुरूप  सुचारु रूप से  वितरण  करवाया  जा रहा है।  इस दौरान सहायक संचालक कृषि  श्री अशोक कुशवाह , वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री मुकेश रघुवंशी, आर ए ई ओ श्री संजय रावत उपस्थित रहे।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements
Advertisement5
Advertisement