राज्य कृषि समाचार (State News)

बैतूल जिले में किसानों की सोयाबीन की फसल बर्बाद, उचित मुआवजा मांगा

31 अगस्त 2024, बैतूल: बैतूल जिले में किसानों की सोयाबीन की फसल बर्बाद, उचित मुआवजा मांगा – सूबे के बैतूल जिले के किसानों की सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई है। भारी बारिश के कारण ऐसा हुआ है। हालांकि चिंतित किसानों ने अब सूबे की डॉ. मोहन यादव सरकार से उचित मुआवजा मांगा है।

फसल में पीला मोजेक रोग लग गया

जिले में भारी बारिश के चलते भैंसदेही विकासखंड में किसानों की सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई है। फसल में पीला मोजेक रोग लग गया है। मेहनतकश किसानों ने जब अपनी फसल बर्बाद होते देखी तो उन्होंने कृषि विभाग से मदद की दरकार की है। अपनी मेहनत पानी में डूबने के बाद किसान कृषि कार्यालय पहुंचे और मदद दिए जाने के लिए ज्ञापन भी सौंपा।

किसान कृषि अधिकारी के पैरों पर गिर पड़े

इस दौरान किसानों के चेहरे पर निराशा साफ तौर पर दिखाई दे रही थी। फसल बर्बाद होने से निराश किसान कृषि अधिकारी के पैरों पर गिर पड़े, और बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई। कृषि अधिकारी ने किसानों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। लेकिन किसानों के जख्मों पर सरकारी मरहम कब तक लग पायेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। बारिश अधिक होने से सोयाबीन मक्के की फसल पर येलो मोजेक का खतरा मंडराने लगा है। खेतों में खड़ी सोयाबीन फसल पीली पड़ने लगी है। उसके पत्तों में छेद नजर आने लगे हैं। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। बैतूल जिले के भैंसदेही के ग्राम कौड़िया, कौडी, लाहस, धुडियानाई, धुडिया पुरानी, बाड़गांव, सारई, भीकुंड,मंथनी, सहित दो दर्जन से अधिक किसानों की सोयाबीन की खेती तो पीला मोजेक रोग से चौपट हो गई है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements