खाद दुकानों का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण
05 जुलाई 2025, बैतूल: खाद दुकानों का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण – जिले में खाद की उपलब्धता एवं पारदर्शी वितरण सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर ने गत दिनों जिले की निजी खाद दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण की शुरुआत जिला मुख्यालय स्थित बडोरा में सिद्धि विनायक कृषि सेवा नामक दुकान से की गई , जहां उन्होंने स्टॉक रजिस्टर, विक्रय बिलों तथा पीओएस मशीन से रैंडम रूप से निकाले गए बिलों का मिलान किया। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित किसानों से उर्वरक की उपलब्धता व वितरण प्रक्रिया की जानकारी भी ली। इसके उपरांत कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने दुकान के गोदाम का निरीक्षण कर यूरिया के भंडारण की स्थिति देखी तथा पोर्टल पर दर्ज स्टॉक की तुलना वास्तविक उपलब्धता से करवाई।
निरीक्षण का क्रम आगे बढ़ाते हुए वे ग्राम भडूस पहुंचे , जहां उन्होंने ग्रो प्योर फर्म की खाद दुकान का गोदाम खुलवाकर स्टॉक की जांच की। इस दौरान पीओएस मशीन से उर्वरक का वितरण नहीं पाया गया और स्टॉक में भी कमी पाई गई। जिस पर कलेक्टर ने दुकान संचालक के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश उप संचालक कृषि को दिए। निरीक्षण के दौरान उप संचालक कृषि डॉ. आनंद कुमार बड़ोनिया भी मौजूद रहे।कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को निर्देश दिए कि यदि जांच में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित विक्रेता के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: