राज्य कृषि समाचार (State News)

बिहार में सब्जियों के उत्पादन एवं उत्पादकता को नई ऊँचाइयाँ देने के लिए लगातार ठोस कदम

20 अगस्त 2025, भोपाल: बिहार में सब्जियों के उत्पादन एवं उत्पादकता को नई ऊँचाइयाँ देने के लिए लगातार ठोस कदम – बिहार की सरकार द्वारा अपने राज्य में सब्जियों का उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है वहीं इसके लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए योजनाएं भी संचालित की जा रही है। राज्य के उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार राज्य में सब्जियों के उत्पादन एवं उत्पादकता को नई ऊँचाइयाँ देने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है। सब्जियों हेतु आलान प्रबन्धन योजना से बिहार के लाखों किसानों को सीधे लाभ होगा और सब्जियों के आधुनिक एवं गुणवत्ता युक्त उत्पादन की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे।

बिहार सरकार ने सब्जी फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत सब्जियों हेतु आलान प्रबंधन योजना के कार्यान्वयन के लिए कुल 4 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत पर निकासी एवं व्यय को स्वीकृति दी है। कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार की इस योजना का प्रमुख उद्देश्य आलान प्रबंधन की तकनीक को अपनाकर सब्जियों के गुणवत्ता युक्त उत्पादन को बढ़ावा देना है। आलान विधि के प्रयोग से सब्जियों की खेती अधिक वैज्ञानिक और टिकाऊ बनती है। पौधों की बढ़वार बेहतर होती है, फलने की अवधि लंबी होती है तथा बाजार की माँग के अनुरूप उच्च गुणवत्ता की सब्जियां प्राप्त होती है। इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और साथ ही उपभोक्ताओं को भी ताजा, पोषक और सुरक्षित सब्जियां उपलब्ध होगी।

Advertisement
Advertisement

आलान विधि से सब्जी की खेती के लिए मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान

बिहार सरकार ने योजना के तहत आलान प्रबंधन के लिए बांस, लोहा तार, प्लास्टिक सुतली और पॉट सुतली जैसी सामग्रियों की खरीद की व्यवस्था की है। विभाग द्वारा प्रति 125 वर्गमीटर प्रति इकाई पर 4500 रुपये की अनुमानित लागत तय की गई है। इस पर सरकार द्वारा किसानों को 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। यानी किसान द्वारा खर्च की गई वास्तविक राशि का 50 प्रतिशत 2250 रुपए इनमें से जो भी कम होगा किसान को अनुदान के रूप में मिलेगा। एक किसान को इस योजना का लाभ न्यूनतम 1 इकाई (125 वर्ग मीटर) तथा अधिकतम 16 इकाई ( 2,000 वर्गमीटर) तक दिया जाएगा। कृषि मंत्री ने कहा कि इस पहल से किसानों को खेती की लागत घटाने, सब्जियों की गुणवत्ता सुधारने तथा उत्पादन बढ़ाने में प्रत्यक्ष मदद मिलेगी। साथ ही आलान प्रबंधन तकनीक से खेतों में रोग एवं कीट का प्रकोप कम होगा, जिससे टिकाऊ कृषि पद्धति को बढ़ावा मिलेगा। यह योजना ना केवल किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगी बल्कि राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी गति प्रदान करेगी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement5
Advertisement