आधुनिक हार्वेस्टर से घंटों का मिनटों में
15 फरवरी 2021, इंदौर । आधुनिक हार्वेस्टर से घंटों का मिनटों में– कृषि के क्षेत्र में किसानों के लिए नित नए ऐसे आधुनिक संयंत्र सामने आ रहे हैं , जिनसे न केवल समय की बचत होती है , बल्कि फसल भी सुरक्षित तरीके से निकलती है l यहां तक कि चारा भी एकत्रित होता जाता है l ऐसा ही एक आधुनिक हार्वेस्टर खरगोन के श्री अमित पाटीदार, भोपाल से खरीदकर लाए हैं , जिसमें घंटों का काम मिनटों में हो रहा है l
श्री पाटीदार ने कृषक जगत को बताया कि इस आधुनिक हार्वेस्टर से गेहूं के अलावा सोयाबीन , मक्का आदि फसल की कटाई भी हो जाती है l इसकी विशेषता यह है कि इसमें चारा व्यवस्थित तरीके से एकत्रित होता है , जिसे ट्रॉली में आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है l किसानों की अलग -अलग फसल के मुताबिक जरुरी पुर्जे बदल दिए जाते हैं l
बलकारा कम्पनी लुधियाना द्वारा निर्मित इस हार्वेस्टर की दो सीजन पहले बुकिंग की गई थी, इसलिए 23 लाख रुपए में पड़ा ,अन्यथा अभी तो इसकी कीमत 28 लाख रु.से ज्यादा हो गई है l इसे भोपाल डीलर से प्राप्त किया है l फ़िलहाल इस हार्वेस्टर को प्रयोग के रूप में चलाया जा रहा है , जिसमें किसानों से बतौर किराया प्रति एकड़ दो क्विंटल गेहूं लिया जा रहा है l गेहूं कटाई के व्यस्त समय में इसका किराया अलग से निर्धारित किया जाएगा l