राज्य कृषि समाचार (State News)

उत्तराखंड: बागेश्वर से कीवी की पहली खेप को उत्तर प्रदेश के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

05 सितम्बर 2024, भोपाल: उत्तराखंड: बागेश्वर से कीवी की पहली खेप को उत्तर प्रदेश के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया – उत्तराखंड के किसानों के उत्पादों का उचित मूल्य दिलाने और उनकी आर्थिकी मजबूत करने के लिए शासन-प्रशासन स्तर पर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल और मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने शामा में उत्पादित कीवी की पहली खेप को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पहली खेप से पांच लाख रुपये से अधिक का मुनाफा होने की उम्मीद है। जिलाधिकारी ने कहा कि कीवी उत्पादन में बागेश्वर ने अपनी अलग पहचान बनाई है। इसके लिए सरकार विभागीय योजनाओं के माध्यम से काश्तकारों को प्रोत्साहित कर रही है और योजना का लाभ उठाकर काश्तकार आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं। उद्यान अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि कीवी आउटलेट की सफलता से कीवी उत्पादक प्रगतिशील काश्तकार बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में 80 लाख रुपये से अधिक का कीवी कारोबार हो रहा है, जिसमें इस वर्ष 15 फीसदी की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements