मध्यप्रदेश वेयरहाउस ऑनर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय कृषि मंत्री को दिया ज्ञापन
07 जनवरी 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश वेयरहाउस ऑनर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय कृषि मंत्री को दिया ज्ञापन – मध्य प्रदेश वेयरहाउस ऑनर्स एसोसिएशन एवं श्यामपुर तहसील के समस्त वेयरहाउस संचालकों ने विधायक श्री सुदेश राय के साथ मिलकर गत दिनों केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
संचालकों ने बताया कि केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान को बताया कि समस्त श्यामपुर तहसील के वेयरहाउस संचालकों पर सीओसी कटोत्रा के नाम पर लाखों की पेनल्टी लगा दी गई है,जिसपर ब्याज भी लगाया जा रहा है, जबकि महीनों से हमें किराया प्राप्त नहीं हुआ। गेहूं पर 1.50℅ गेन लिया जा रहा है, जो दिया जाना संभव नही तो किराए में से काटा जा रहा है। वहीं रोज़ नए नए नियम बना कर वेयरहाउस संचालकों को परेशान किया जा रहा है आदि समस्याओं की जानकारी दी।
केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने आश्वासन दिया है कि आपकी सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा।ज्ञापन में सीहोर विधायक श्री सुदेश राय ने भी समस्त संचालकों की तरफ से केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि कृपया इन विषयों पर केंद्रीय स्तर पर कोई निर्णय शीघ्र लिया जाए। ज्ञापन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री नवनीत रघुवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कमलेश बाबू तिवारी, प्रदेश सचिव श्री छोटे राम चौहान ,प्रदेश प्रचार प्रमुख श्री राहुल धूत, प्रदेश सहसचिव श्री रुप कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: