राज्य कृषि समाचार (State News)

पैक्स का होगा कम्प्यूटराइजेशन

सहकारिता मंत्री ने की विभागीय समीक्षा

30 अगस्त 2022, भोपाल: पैक्स का होगा कम्प्यूटराइजेशन – सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा है कि कार्य में पारदर्शिता बढ़ाने के लिये प्रदेश की सभी प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं (पैक्स), का कम्प्यूटराइजेशन किया जायेगा। सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया मंत्रालय में विभागीय समीक्षा कर रहे थे।

महत्वपूर्ण खबर: अब सभी फर्टिलाइजर भारत ब्रांड के होंगे

सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 4 हजार 534 पैक्स हैं। उन्होंने विशेष अभियान चला कर सभी पैक्स का समय पर ऑडिट करने के निर्देश भी दिये।डॉ. भदौरिया ने पैक्स को प्रभावी बनाने के लिये रणनीति तैयार करने की बात कही। पैक्स में माइक्रो एटीएम की स्थापना, पात्र किसानों को क्रेडिट कार्ड देने और लोक सेवा अधिनियम में विभाग की 8 नई सेवाओं को शामिल किये जाने सहित अन्य विषयों पर भी समीक्षा की गई। प्रमुख सचिव सहकारिता श्री के.सी. गुप्ता, आयुक्त सहकारिता श्री संजय गुप्ता और अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़ ,  टेलीग्राम )

Advertisements