राज्य कृषि समाचार (State News)

कॉलेज के विद्यार्थियों ने बनाया समेकित खेती का आकर्षक मॉडल

28 फ़रवरी 2025, बड़वानी: कॉलेज के विद्यार्थियों ने बनाया समेकित खेती का आकर्षक मॉडल – प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी की प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य के मार्गदर्शन में कार्यरत स्वामी विवेकानन्द करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा कला संकाय के विद्यार्थियों को वोकेशनल कोर्स जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

कार्यकर्ता डॉ. प्रीति गुलवानिया और वर्षा मुजाल्दे ने बताया कि युवाओं को कृषि से जोड़ने के लिए और जैविक खेती का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से रोचक तरीकों का उपयोग किया जा रहा है। इसी सिलसिले में फर्स्ट इयर के विद्यार्थियों ने समेकित कृषि का आकर्षक मॉडल बनाया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. के. एस. बघेल और डॉ. विक्रम सिंह चौहान ने विद्यार्थियों के द्वारा तैयार किये गए मॉडल का अवलोकन किया तथा उसकी सराहना करते हुए कहा कि यह अध्ययन और अध्यापन का रोचक तरीका  है ।  विद्यार्थियों ने मॉडल में कृषि के विविध आयामों को समाविष्ट किया है।  यह मॉडल स्पष्ट करता है कि कृषि को अधिक लाभ का व्यवसाय कैसे बनाया जा सकता है।  

Advertisement
Advertisement

 मॉडल बनाने वाले विद्यार्थियों वंदना बामनिया, मनीषा मेहता, कविता खरते, अजमिरा निंगवाल, निशा डावर, आरती अहिरवाल, अर्जुन शितोले, शिवदास परिहार, सुरेन्द्र मुजाल्दा, अंकित सुल्या ने बताया कि इस मॉडल में हमने जैविक ढंग से खाद्यान्न, सब्जी और फलों की फसलों का उत्पादन दर्शाया है।  साथ ही खेत में ही जलकुंड बनाकर मछली पालन, मुर्गी पालन, पशु पालन, बायो गैस प्लांट, स्टोरेज सेंटर, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण आदि को भी बताया है।  खेती में एक साथ कई क्रियाएं करना आर्थिक ढंग से अधिक लाभदायक सिद्ध होता है।  सहयोग संजू डूडवे, कन्हैया फूलमाली एवं डॉ. मधुसूदन चौबे ने किया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement