राज्य कृषि समाचार (State News)

डिंडोरी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की समीक्षा बैठक संपन्न

17 जनवरी 2025, डिंडोरी: डिंडोरी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की समीक्षा बैठक संपन्न – कलेक्टर श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में आज गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, सहायक आयुक्त सहकारिता सुश्री शानू चौधरी सहित सहकारी बैंकों के शाखा प्रबंधक, सहकारिता निरीक्षक, समिति के सदस्य एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने सहकारिता विभाग के संचालित कार्य एवं धान उर्पाजन के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कृषि क्षेत्र में दिये जाने वाले टर्म लोन, अमानत संग्रहण, रबी ऋण वितरण, मांग वसूली की स्थिति, सोसायटियों के कम्प्यूटरीकरण के संबंध में शाखावार जानकारी ली। कृषि टर्म लोन के संबंध में कलेक्टर श्री सिंह ने एक माह में लक्ष्य पूर्ति करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि टर्म लोन के लक्ष्य पूरे नहीं होने पर संबंधितों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सहकारिता निरीक्षक और ऑडिटरों को प्रतिदिन धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।  

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements