राज्य कृषि समाचार (State News)

सीएम मोहन यादव का ऐलान: MP के 3 लाख किसानों को मिलेगा सोलर पंप, बिजली बिल से मिलेगी राहत

19 जुलाई 2025, भोपाल: सीएम मोहन यादव का ऐलान: MP के 3 लाख किसानों को मिलेगा सोलर पंप, बिजली बिल से मिलेगी राहत – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश अब सिर्फ संभावना नहीं, बल्कि निवेश का मजबूत केंद्र बन चुका है। नीति, प्रक्रिया और प्रोत्साहन के हर स्तर पर बदलाव किए गए हैं, जिससे हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। उन्होंने बार्सिलोना में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए साफ कहा कि सरकार निवेश को केवल आर्थिक नहीं, बल्कि दीर्घकालिक भागीदारी मानती है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के किसानों और कृषि क्षेत्र को सबसे अधिक प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे गांव और किसान समृद्ध बनें।

किसानों को मिलेगी सोलर ऊर्जा से राहत

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए किसानों को 3 लाख से अधिक सोलर पंप देने का निर्णय लिया गया है। इससे सिंचाई पर बिजली की निर्भरता कम होगी और किसानों को बिजली बिल से स्थायी राहत मिलेगी। यह राज्य को ग्रीन एनर्जी की दिशा में भी आगे ले जाएगा।

मध्यप्रदेश बना गेहूं उत्पादन में अग्रणी राज्य

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रदेश अब गेहूं उत्पादन में पंजाब जैसे पारंपरिक कृषि राज्य से भी आगे निकल चुका है। कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए फूड प्रोसेसिंग इकाइयों और एग्री क्लस्टर्स की स्थापना की जा रही है। इससे किसानों की आय और औद्योगिक विकास दोनों को बल मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने अन्य खास योजनाओं का किया ऐलान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश निवेश और विकास का मजबूत केंद्र बन चुका है। नीतियों में पारदर्शिता और प्रक्रियाओं में तेजी लाई गई है। उद्योगपतियों को ऑनलाइन आवेदन के तुरंत बाद भूमि आवंटन जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। स्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मेडिकल कॉलेज खोलने वालों को मात्र 1 रुपये में 25 एकड़ भूमि दी जाएगी।

टूरिज्म सेक्टर में 30 करोड़ रुपये तक की सब्सिडी मिल रही है। टेक्सटाइल, फार्मा, एग्रो प्रोसेसिंग, टूरिज्म और आईटी सेक्टर में निवेश के लिए बड़े अवसर मौजूद हैं। मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाकर 50 करने का लक्ष्य तय किया गया है। राहवीर योजना के तहत सड़क हादसे में मदद करने वालों को प्रोत्साहन राशि मिलती है और एयर एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है। आयुष्मान योजना के तहत लाखों लोगों को मुफ्त इलाज मिल रहा है। छोटे शहरों में आईटी सेक्टर को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिले। प्रवासी भारतीयों को प्रदेश में निवेश का आमंत्रण दिया गया है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements