राजस्थान सरकार का ये बड़ा ऐलान, किसान भाई ध्यान दें जरा
15 मार्च 2025, भोपाल: राजस्थान सरकार का ये बड़ा ऐलान, किसान भाई ध्यान दें जरा – राजस्थान की सरकार ने अपने राज्य के किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है और ये ऐलान उन किसानों के लिए है जो सोलर पम्प का उपयोग करना चाहते है। हालांकि सरकार यह चाहती है कि राज्य में सोलर पम्पों का उपयोग अधिक से अधिक किया जाए ताकि बिजली की बचत हो सके। सरकार ने साठ हजार सोलर पम्प पर अनुदान देने का ऐलान किया है, इसलिए राज्य के किसान भाईयों को इस पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है ताकि वे अनुदान का लाभ ले सके।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कृषि एवं कृषि विपणन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। राजस्थान में पीएम कुसुम कंपोनेंट ‘बी’ के तहत किसानों को सोलर पम्प की स्थापना पर 60 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है। जिसमें 30 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार एवं 30 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाती है। किसानों को सोलर पम्प की स्थापना के लिए मात्र 40 प्रतिशत राशि देनी होती है, जिसमें वे 30 प्रतिशत राशि बैंक ऋण की मदद से ले सकते हैं। योजना के तहत अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के कृषकों को राज्य मद से 45 हजार रुपए प्रति कृषक प्रति संयंत्र अतिरिक्त अनुदान दिया जाता है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 7.5 एचपी क्षमता तक के सौर ऊर्जा संयंत्रों पर ही अनुदान का प्रावधान किया गया है। यदि किसानों द्वारा इससे अधिक क्षमता यानि 10 एचपी का सोलर पम्प लगवाना है तो समस्त अन्तर राशि का वहन किसान को ही करना होगा। कृषक द्वारा कृषक हिस्सा राशि कुल लागत का शेष 40 प्रतिशत राशि स्वयं वहन की जाएगी। कृषक द्वारा वहन की जाने वाली लागत की 40 प्रतिशत राशि में से 30 प्रतिशत तक की राशि किसान बैंक से लोन लेकर सोलर पम्प ले सकते हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: