झाबुआ जिले में कृषि में नवाचार की मिसाल बना चिया सीड्स
06 जनवरी 2026, झाबुआ: झाबुआ जिले में कृषि में नवाचार की मिसाल बना चिया सीड्स – कृषि में नवाचार और विविधीकरण की दिशा में झाबुआ जिले के किसान नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। इसी क्रम में गत दिनों कलेक्टर नेहा मीना ने विकासखंड पेटलावद की ग्राम पंचायत तारखेड़ी अंतर्गत ग्राम गरवाखेड़ी में कृषक श्री राजेश पिता श्री भरत साजोदीया के खेत का भ्रमण किया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद सुश्री तनुश्री मीणा, उद्यानिकी विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।
भ्रमण के दौरान कृषक श्री राजेश से चिया सीड्स (ब्लैक चिया) की खेती को लेकर सार्थक चर्चा की गई। कृषक द्वारा बताया गया कि उन्होंने लगभग तीन वर्ष पूर्व चिया सीड्स की खेती की शुरुआत की थी। बेहतर उत्पादन एवं मंडी में अनुकूल भाव मिलने से प्रेरित होकर इस वर्ष वे 12 बीघा क्षेत्र में चिया सीड्स की खेती कर रहे हैं। कलेक्टर ने चिया सीड्स की उन्नत कृषि तकनीकों पर विस्तार से चर्चा करते हुए इसके लिए अनुकूल जलवायु, मिट्टी की उपयुक्तता, रोग एवं कीट प्रबंधन तथा उत्पादन गुणवत्ता बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने चिया सीड्स के विपणन हेतु नीमच मंडी में विक्रय करने की सलाह देते हुए कृषक को भविष्य में अधिक क्षेत्र में इस फसल का रकबा बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग को निर्देश दिए कि जिले में रबी मौसम के दौरान चिया सीड (ब्लैक चिया) की खेती के लिए उपयुक्त क्षेत्रों का चयन कर अधिक से अधिक कृषकों को मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाए। साथ ही उद्यानिकी विभाग को बीज दर, खाद एवं उर्वरक प्रबंधन, फर्टिगेशन तथा सिंचाई प्रबंधन संबंधी तकनीकी जानकारी कृषकों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में झाबुआ जिले में लगभग 64 हेक्टेयर क्षेत्र में चिया सीड्स की खेती की जा रही है, जो जिले में उन्नत कृषि और किसानों की बढ़ती आय की दिशा में एक सकारात्मक पहल है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


