राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान के डग विधानसभा क्षेत्र में 133 किसानों को 249 लाख की सहायता : श्री मीणा

1 अप्रैल 2023, जयपुर । राजस्थान के डग विधानसभा क्षेत्र में 133 किसानों को 249 लाख की सहायता : श्री मीणा – कृषि विपणन राज्यमंत्री श्री मुरारीलाल मीणा ने विधानसभा में कहा कि डग विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2019-20 से वर्ष 2022-23 (जनवरी 2023 तक) के दौरान राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना में 133 किसानों को 249.15 लाख रुपये की सहायता प्रदान की गई है। कृषि विपणन राज्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि डग विधानसभा क्षेत्र में जनवरी 2018 से दिसम्बर 2022 तक इस योजना में कुल 206 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 164 आवेदन स्वीकृत किए गए। उन्होंने आश्वस्त किया कि लंबित 9 आवेदनों का आगामी एक माह में निस्तारण करने की कार्यवाही की जाएगी। 

इस विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2019-20 से जनवरी 2023 तक कृषि कार्य करते समय दुर्घटना में कृषकों की मृत्यु या अंग-भंग होने पर राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना में 133 कृषकों को 249.15 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र डग में इस योजना के तहत विगत तीन वर्षों में प्रदान की गई सहायता का विवरण सदन के पटल पर रखा।

महत्वपूर्ण खबर : राजस्थान में किसानों को सोलर पंप पर 60 प्रतिशत तक का अनुदान

Advertisements