राज्य कृषि समाचार (State News)

छत्तीसगढ़: जैविक स्ट्रैस प्रबंधन संस्थान में आवासीय परिसर का लोकार्पण और महिला सशक्तिकरण की पहल

16 जनवरी 2025, रायपुर: छत्तीसगढ़: जैविक स्ट्रैस प्रबंधन संस्थान में आवासीय परिसर का लोकार्पण और महिला सशक्तिकरण की पहल –  भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के जैविक स्ट्रैस प्रबंधन संस्थान, बरौंडा, रायपुर में 14 जनवरी 2025 को नवनिर्मित आवासीय परिसर का लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में आईसीएआर के सचिव और महानिदेशक, डॉ. हिमांशु पाठक, और उपमहानिदेशक, डॉ. टी.आर. शर्मा उपस्थित रहे। लोकार्पण के अवसर पर दोनों अतिथियों ने रुद्राक्ष का पौधा रोपकर हरित संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. हिमांशु पाठक और डॉ. टी.आर. शर्मा ने अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत खरोरा तहसील के घिवरा ग्राम पंचायत की चार महिला स्वयं सहायता समूहों को कृषि प्रसंस्करण यंत्र, जैसे आटा चक्की, आलू स्लाइसर मशीन और आलू चिप्स कटिंग मशीन, वितरित किए। इस मौके पर डॉ. पाठक ने महिलाओं से बातचीत कर स्व-सहायता समूह में कार्य के बाद उनके जीवन में आए सकारात्मक बदलावों के बारे में जाना। महिलाओं ने साझा किया कि पूर्व में प्राप्त सिलाई मशीनों से उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है।

संस्थान के वैज्ञानिकों, अधिकारियों और विद्यार्थियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में डॉ. हिमांशु पाठक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जीवन में उर्त्कृष्टता प्राप्त करने के लिए “बुद्धिमता, प्रेरणा और ईमानदारी” को जीवन मंत्र के रूप में अपनाने की सलाह दी। उन्होंने भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने में कृषि अनुसंधान और शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। साथ ही, जलवायु परिवर्तन से जुड़ी जैविक स्ट्रैस की चुनौतियों के समाधान में संस्थान के योगदान की सराहना की।

इससे पहले, डॉ. टी.आर. शर्मा ने संस्थान की विभिन्न प्रयोगशालाओं और अनुसंधान सुविधाओं का दौरा किया। उन्होंने वैज्ञानिकों को महत्त्वपूर्ण सुझाव देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम में संस्थान के सभी संयुक्त निदेशक, वैज्ञानिक, कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद थे। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता, श्री युधिष्ठिर नायक, और अन्य अभियंता भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम और संवाद सत्रों का संचालन डॉ. पंकज शर्मा, संयुक्त निदेशक, ने कुशलतापूर्वक किया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements