राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि विभाग द्वारा चौपाल का आयोजन

02 मई 2025, अशोकनगर: कृषि विभाग द्वारा चौपाल का आयोजन – नरवाई जलाने से रोकने एवं डीएपी के स्थान पर एनपीके ग्रेड के उर्वरकों के उपयोग करने हेतु  किसानों  को जागरूक करने के लिए कृषि विभाग की टीम द्वारा गांव -गांव जाकर चौपाल आयोजित की जा रही है । कलेक्टर श्री आदित्‍य सिंह के निर्देशन में यह अभियान बुधवार से प्रारंभ किया गया है।

बुधवार को जिले के सभी विकास खंडों के विभिन्न ग्रामों में मैदानी अमले द्वारा, ग्राम खेजरानई, खेरखेड़ी, चिरोला ,परखना अथाई खेड़ा, करतला ,डोगरा बामोरा भोसले गांव, किरोला में चौपाल लगाई गई । चौपाल के माध्यम से  किसानों को नरवाई जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जा रहा है, दंडात्मक कार्रवाई का प्रावधान है । यह भी उनको बताया जा रहा है इसके साथ-साथ आगामी खरीफ सीजन हेतु उर्वरकों के अग्रिम उठाव के बारे में सलाह दी जा रही है। विशेषकर डीएपी के स्थान पर एनपीके ग्रेड के खादों के उपयोग के बारे में  किसानों  को विस्तार से समझाया जा रहा है कि एनपीके ग्रेड के उर्वरक डीएपी से बेहतर होते हैं एनपीके के प्रयोग से उत्पादन में वृद्धि होती है।

एनपीके ग्रेड के उर्वरकों में पोटाश के रूप में एक  अतिरिक्त  तत्व मिलता है जो  कि अच्छे उत्पादन के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस जन जागरूकता अभियान में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि विस्तार अधिकारी, तकनीकी सहायक एवं पंचायत सचिव की भागीदारी से आयोजित किए जा रहे हैं। यह कार्यक्रम सतत जारी रहेगा और जिले के प्रत्येक गांव में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा प्रत्येक गांव में टीम पहुंच कर किसानों को जागरूक करेगी।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement