राज्य कृषि समाचार (State News)

मप्र के कुछ जिलों में हल्की वर्षा या बौछारों की संभावना

17 फरवरी 2022, इंदौर ।  मप्र के कुछ जिलों में हल्की वर्षा या बौछारों की संभावना – मौसम के मिजाज में बार -बार बदलाव देखा जा रहा है।  कभी ठंड पड़ती है तो कभी तापमान बढ़ जाता है। अब मौसम केंद्र भोपाल ने मप्र के कुछ जिलों में हल्की वर्षा या गरज -चमक के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। आज सुबह 8 :30  बजे समाप्त हुए पिछले 24  घंटों में जहाँ पश्चिमी मप्र शुष्क रहा ,जबकि पूर्वी मप्र के सिंगरौली जिले के देवरा केवीके में 0. 5 सेमी और सिटी में ट्रेस की गई।

मौसम केंद्र , भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार बैतूल,छिंदवाड़ा ,सिवनी,मंडला और बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं  हल्की वर्षा या गरज -चमक के साथ  बौछारें पड़ने की संभावना है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। पिछले 24 घंटों में प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। जहाँ तक ठंड का सवाल है तो न्यूनतम तापमान रीवा एवं शहडोल संभागों के जिलों में बहुत गिर गया ,जबकि शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहा।  प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से. नौगांव और रीवा में दर्ज़ किया गया।

महत्वपूर्ण खबर: म.प्र. में पहली बार ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव

Advertisements
Advertisement
Advertisement