राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश के कई जिलों में हल्की वर्षा की संभावना

11 मई 2024, इंदौर: मध्यप्रदेश के कई जिलों में हल्की वर्षा की संभावना – मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार पिछले  24 घंटो के दौरान  मध्यप्रदेश  के भोपाल, इंदौर,  नर्मदापुरमपुरम, ग्वालियर , जबलपुर, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में  कहीं -कहीं ,उज्जैन संभाग के जिलों में  कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा । कल से आज तक रतलाम, देवास, मंदसौर,   श्योपुर  कलां, विदिशा , नीमच, मुरैना,  ग्वालियर ,  नर्मदापुरम , शिवपुरी ,  उज्जैन सीहोर,छिंदवाड़ा , रायसेन  में  धूल भरी आंधी चली; शाजापुर, हरदा, बालाघाट, दमोह, जबलपुर, खंडवा, इंदौर, अशोकनगर, भोपाल, बड़वानी, शहडोल,जबलपुर, छतरपुर, सागर, बालाघाट, सिवनी में गरज-चमक/तेज़ हवाएं चली।

मौसम की स्थिति – वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल की पछुआ हवाओं  के बीच एक ट्रफ के रूप में अवस्थित है। साथ ही एक चक्रवातीय परिसंचरण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर सक्रिय है , वहीं इस  चक्रवातीय  परिसंचरण से लेकर  पूर्व उत्तर प्रदेश , बिहार और उप हिमालयीय पश्चिम बंगाल होते दक्षिण असम तक ट्रफ फैला हुआ है। एक अन्य चक्रवातीय परिसंचरण राजस्थान के ऊपर भी सक्रिय है। साथ ही हवाओं में असतता व्याप्त है।  मध्य प्रदेश में  अगले तीन दिनों तक दक्षिण – पश्चिमी और  दक्षिण – पूर्वी  हवाओं के साथ नमी आती रहेगी l

वर्षा के प्रमुख आंकड़े (मिमी में ) – बागली 72.0, सुलतानपुर 30.0, जुन्नारदेव 18.6, धुंधड़का 15.0, पंधाना 14.0, मंदसौर 13.0,  हाट पिपल्या  13.0, शाजापुर 12.0, भावगढ़ 10.0,सीतामऊ 9.4, अमरकंटक 8.3, भगवानपुरा 8.0, बाड़ी 6.0, गुलाना 6.0, गरोठ 5.6, इछावर 5.0, पु˃राजगढ़ 4.0, भीकनगांव 4.0, सोनकDž 4.0, सौसर 3.3, मोहखेड़ 3.3, चांद 3.0, आठनेर 3.0, पोहरी 2.5,सि लवानी 2.4,  उज्जैन  2.0,बिछु आ 2.0, सोहागपुर-शहडोल 2.0, शिवपुरी 2.0, बदरवास 2.0, अमानगंज 2.0, रहली 1.5, सारंगपुर 1.4, शामगढ़ 1.4,
आमला 1.0,  सेंधवा  1.0,  कन्नौद 1.0, अशोकनगर 1.0, सुवासरा 1.0, नौगांव 1.0, मलाजखंड 0.5, मुंगावली 0.5, नीमच 0.5, मुलताई 0.2, देवास 0.1 और उदयनगर में 0.1 मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।

पूर्वानुमान – भोपाल, राजगढ़,  नर्मदापुरम , हरदा, बुरहानपुर, खंडवा,  अलीराजपुर, झाबुआ, उज्जैन , ग्वालियर ,  दतिया , भिंड ,मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली , सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, उमरिया , डिंडोरी , कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर , पन्ना , दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी , मैहर, इंदौर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिलों में वज्रपात , झंझावात और झोंकेदार हवाओं के साथ कहीं -कहीं हल्की वर्षा की संभावना है। विदिशा और देवास जिलों में कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा, तथा रायसेन, सीहोर , बैतूल, खरगोन , बड़वानी, धार, रतलाम, शाजापुर,  आगर मालवा , छिंदवाड़ा , सिवनी , मंडला, बालाघाट और पांढुर्ना जिलों में  ओलावृष्टि , वज्रपात के साथ कहीं -कहीं हल्की वर्षा होने का अनुमान जताया है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

To view e-paper online click below link: https://www.krishakjagat.org/kj_epaper/Detail.php?Issue_no=36&Edition=mp&IssueDate=2024-05-06

To visit Hindi website click below link:

www.krishakjagat.org

To visit English website click below link:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements