छिंदवाड़ा में नाबार्ड की सीजीएम ने परियोजना हितग्राहियों से की चर्चा
13 सितम्बर 2025, छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा में नाबार्ड की सीजीएम ने परियोजना हितग्राहियों से की चर्चा – राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल से मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती सी.सरस्वती एवं उप महा प्रबंधक श्री सलिल झोकरकर ने विकासखंड छिंदवाड़ा के रंगीनखापा मारई में जल ग्रहण विकास समिति के पदाधिकारियों एवं हितग्राहियों से संचालित परियोजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की।
जिले की डीडीएम सुश्री श्वेता सिंह ने बताया कि सृजन प्रोमोटेड रंगीन खापा मारई जल ग्रहण विकास समिति द्वारा नाबार्ड प्रायोजित वॉटरशेड के कार्यक्रम तथा प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, आजीविका गतिविधि, कृषि से संबंधित गतिविधियां एवं उद्यानिकी, पशुपालन, क्षमता वर्धन, कन्वर्जेंस की गतिविधि के बारे में हितग्राहियों से सीधा संवाद किया ।
सृजन संस्था छिंदवाड़ा के टीम लीडर श्री संदीप भूजेल ने बताया कि इसके अंतर्गत खेत तालाब, मेड़ बंधान, कृषि वानिकी पौधारोपण, सिंचाई यंत्र, लिफ्ट इरिगेशन, फसल एवं जैविक सब्जियां, मल्टी लेयर फार्मिंग, केंचुआ खाद, फ्लोरीकल्चर, गाय-बकरी-मुर्गी पालन में उनके आवास, आहार, उपचार एवं नस्ल सुधार तथा पौध नर्सरी, कस्टम हायरिंग सेंटर, फार्मर फील्ड स्कूल के बारे में हितग्राहियों एवं संस्था कर्मचारियों से उपलब्धियों के बारे में जाना।
इस दौरान 5 स्व-सहायता समूहों को मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक एवं बैंक ऑफ महाराष्ट्र से आजीविका गतिविधियों के लिये 39,00,000 रुपये के लोन के चेक वितरित किये गए एवं रिवाल्विंग फंड इक्विटी के तीन हितग्राहियों को चेक वितरित किये गए। इस दौरान जिला सहकारी बैंक के सीईओ सह महाप्रबंधक श्री ए.के.जैन ने योजनाओं की जानकारी दिया एवं म.प्र. ग्रामीण बैंक गांधी गंज के शाखा प्रबंधक श्री प्रशांत देशमुख तथा अग्रणी किसान एवं संस्था कर्मचारी उपस्थित थे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture