राज्य कृषि समाचार (State News)

भाकिसं ने सर्पा नदी पर पुल एवं सड़क निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा

24 जुलाई 2024, (उमेश खोड़े, पांढुर्ना): भाकिसं ने सर्पा नदी पर पुल एवं सड़क निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा – भारतीय किसान संघ, महाकौशल प्रान्त जिला पांढुर्ना द्वारा मंगलवार को कलेक्टर के नाम सर्पा नदी पर पुल एवं घोगरी से अम्बाड़ा तक सड़क निर्माण की मांग का ज्ञापन अपर कलेक्टर श्री नीलमणि अग्निहोत्री  को सौंपकर दोनों मांगों को पूरा करने का आग्रह किया।

इस संबंध में युवा कार्यकर्ता श्री रोशन पानसे, श्री कमल इवनाती, श्री राजीराम कवडेती, श्री रामकृष्ण उइके, श्री मगरू उइके, श्री श्यामा इवनाती, श्री भरत उइके आदि ने बताया कि पांढुर्ना विकास खंड अंतर्गत ग्राम रायबासा और बुचनखापा के बीच में सर्पा नदी पर  पुल  नहीं होने से दोनों ओर के किसानों को खेती एवं सुरक्षा कार्य हेतु जान जोखिम में डालकर नदी पार करना पड़ता है।  इसी तरह ग्राम पंचायत बुचनखापा और भाजीपानी के किसानों को हाट बाजार एवं अन्य कार्यों हेतु अम्बाड़ा- नांदनवाड़ी की सर्पा नदी को पार करके जाना पड़ता है। वहीं ग्राम पंचायत बुचनखापा और भाजीपानी के छात्र -छात्राओं को स्कूली शिक्षा के लिए रायबासा और नांदनवाड़ी जाना पड़ता है , लेकिन पुल नहीं होने से विद्यार्थियों, गर्भवती महिलाओं एवं बीमारों को बहुत परेशानी होती है।किसानों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में ग्राम घोगरी से अम्बाड़ा तक सड़क निर्माण की भी मांग की। इस सड़क की लम्बे अर्से से उपेक्षा की जा रही है।  

Advertisement
Advertisement

किसानों का कहना था कि इस क्षेत्र के ग्रामीण लम्बे समय से आवेदन देकर ग्राम घोगरी से अम्बाड़ा तक सड़क एवं  उक्त पुल  निर्माण की मांग कर रहे हैं,  लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।  इस कारण किसानों और क्षेत्र दोनों का विकास अवरुद्ध है। अतः निवेदन है कि सर्पा नदी पर अतिशीघ्र  पुल और उक्त सड़क  का निर्माण किया जाए, ताकि सभी को यातायात में आसानी हो।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement