राज्य कृषि समाचार (State News)

फसलों में जैविक कीट नियंत्रण

10 जुलाई 2024, भोपाल: फसलों में जैविक कीट नियंत्रण –

ट्राईकोकार्ड को खेत में लगाने का तरीका:

  • एक ट्राईकोकार्ड में लगभग 10,000 अंडे (परजीवीकृत) होते हैं। कार्ड को खेत में पत्तों के निचले सतह पर इस तरह स्टेपल किया जाता है कि अंडे नीचे बाहरी तरफ रहें।
  • कार्ड से 2-3 (तापमानुसार) दिनों पश्चात ट्राइकोग्रामा प्रजाति अंडों से कर पूरे खेत में फैल जाते हैं तथा लेपिडोप्टेरा गण के कीटों के अंडों को खोज कर उसे परजीवीकृत कर मार देते हैं।
  • खेत में प्रयोग हेतु 10 कार्ड यानि 1 लाख अंडे / हे. अनुशंसित है।
  • 50,000 परजीवीकृत अण्डे प्रति एकड़ के हिसाब से कार्ड के चारों ओर फैलाकर लगायें।
  • कार्ड को 3-4 बार विभिन्न फसल अवस्था के दौरान उपयोग करें।

ब्रेक्रॉन (ब्रेको कार्ड) :

ब्रेको कार्ड का उपयोग लेपीडोप्टेरन गण की इल्लियों को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। चने का फली भेदक हेलिकोवर्पा आर्मीजेरा को नियंत्रित करने के लिए ब्रेकॉन प्रजाति का उपयोग ब्रेकोकार्ड के रूप में चने की फसल में किया जाता है।

Advertisement
Advertisement

खेतों पर इसका उपयोग कैसे करें :

  • ब्रेको कार्ड को खेत में पत्तियों पर स्टेपल करें।
  • 3000-5000 कोकून प्रति एकड़ के हिसाब से उपयोग करें।
  • इल्ली अवस्था दिखाई देने पर ही ब्रेको कार्ड का इस्तेमाल करें।


रेड्यूबिड बग:

खेतों पर इसका कैसे उपयोग करें :

  • बग की निम्फ अवस्था को खेतों में छोड़ें।
  • 2 से 3 निम्फ प्रति पौधा के हिसाब से डालें।
  • बग को खेतों में छोडऩे के पश्चात कीटनाशक दवाइयों का उपयोग नहीं करें।

मैक्सिकन बीटल (जाइगोग्रामा बाइकोलोराटा):

गाजरघास के जैविक नियंत्रण के लिए मैक्सिकन बीटल (जाइगोग्रामा बाइकोलोराटा) (जो कि एक प्रकार का जैविक कीट है) का उपयोग किया जाता है। यह बीटल गाजरघास के नियंत्रण के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ है। मैक्सिकन बीटल एक मध्यम आकार का कीट है, यह कीट अमरीका की मैक्सिको देश से लाया गया है अत: यह मैक्सिकन बीटल के नाम से जाना जाता है। इस बीटल के भृगंक तथा वयस्क दोनों ही गाजरघास का भक्षण करने में सक्षम होते हैं। ज़ून से अक्टूबर प्रथम पखवाड़े में बीटल अधिक सक्रिय रहता है।

Advertisement8
Advertisement
क्र.ट्राइकोग्रामा की प्रजाति कीट के विरूद्धप्रयोग की मात्रा
1ट्राइकोग्रामा जेफोनिकम (पीला कार्ड)धान का तना छेदक,चने की
इल्ली, सोयाबीन की इल्ली
10 कार्ड / हे. अथवा 4 कार्ड / एकड़
2ट्राइकोग्रामा/चिलोनिस (गुलाबी कार्ड)धान की चितरी, बंकी, चने की इल्ली, फूल गोभी व पत्ता गोभी
की इल्ली, नींबू की तितली
10 कार्ड / हे. अथवा 4 कार्ड / एकड़
3ट्राइकोग्रामा प्रिटीयोसम (नीला कार्ड)गन्ने की तना छेदक, मक्के का फॉल आर्मी वर्म, (स्पेडोप्टेरा फ्यूजीपरडा)10 कार्ड / हे. अथवा 4 कार्ड / एकड़

जाइगोग्रामा बीटल का उपयोग :

  • इस कीट की भृंग अवस्था प्रभावशाली है।
  • 1000-1500 बीटल/एकड़ के लिए डालें।
  • गाजरघास की वानस्पतिक अवस्था में जाइगोग्रामा बीटल का इस्तेमाल करें।
  • जरूरत पडऩे पर 2-3 बार फिर से दोहरायें।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement