राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान के भीलवाड़ा केवीके को मिला बेस्ट केवीके अवार्ड

03 फ़रवरी 2025, भोपाल: राजस्थान के भीलवाड़ा केवीके को मिला बेस्ट केवीके अवार्ड – राजस्थान के महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के अधीन कृषि विज्ञान केंद्र, भीलवाड़ा को किसानों के बीच तकनीकी नवाचार और कृषि तकनीक के प्रभावी प्रसार के लिए बेस्ट केवीके अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार एग्री मीट फाउंडेशन, भारत द्वारा आयोजित NUTRIENT-2025 अंतरराष्ट्रीय कृषि सम्मेलन के दौरान 20-21 फरवरी 2025 को पंजाब के संगरूर स्थित भाई गुरुदास ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में दिया जाएगा।

कृषि नवाचार में अग्रणी भीलवाड़ा का केवीके

भीलवाड़ा का कृषि विज्ञान केंद्र देश का ISO 9001:2015 प्रमाणित अग्रणी संस्थान है, जो विभिन्न कृषि प्रदर्शन इकाइयों के माध्यम से किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है। केंद्र पर सिरोही बकरी पालन, प्रतापधन मुर्गी पालन, डेयरी, चूजा पालन, वर्मी कम्पोस्ट, वर्मीवॉश, प्राकृतिक खेती, नर्सरी, नेपियर घास, वर्षा जल संरक्षण, बायोगैस, मछली पालन और हाईड्रोपॉनिक हरा चारा उत्पादन जैसी इकाइयाँ संचालित की जा रही हैं। इसके अलावा, आंवला, अमरूद और नींबू के मातृवृक्ष बगीचे, बीज उत्पादन एवं क्रॉप कैफेटेरिया भी किसानों के लिए प्रशिक्षण और नवाचार के केंद्र बने हैं।

कृषक उत्पादक संगठनों को भी मिल रहा लाभ

केवीके भीलवाड़ा के तकनीकी सहयोग से जिले में भीलवाड़ा गोटरी प्राइड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड और मीव किसान बाजार कृषक उत्पादक संगठन का सफल संचालन किया जा रहा है। इससे किसानों को उनके कृषि उत्पादों के समय पर विपणन का लाभ मिल रहा है, जिससे उनकी आमदनी में बढ़ोतरी हो रही है।

भीलवाड़ा के कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा राष्ट्रीय जलवायु समुत्थान कृषि (NICRA), प्राकृतिक खेती, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (दलहन एवं तिलहन), अनुसूचित जनजाति परियोजना, पोषण संवेदी कृषि संसाधन और नवाचार (NARI), जनजातीय क्षेत्रों में ज्ञान प्रणाली और होम स्टेड कृषि प्रबंधन (CAPACITY), मूल्य संवर्धन एवं प्रौद्योगिकी ऊष्मायन केंद्र (WATIKA) जैसी परियोजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन परियोजनाओं के माध्यम से महिला किसानों, युवाओं और आदिवासी समुदायों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

केंद्र द्वारा समय-समय पर किसान मेले, कृषक-वैज्ञानिक संवाद, जागरूकता कार्यक्रम, प्रक्षेत्र दिवस, गोष्ठियाँ और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिससे नवीनतम कृषि तकनीकें किसानों तक आसानी से पहुँच सकें।

Advertisement
Advertisement

कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कृषि विज्ञान केंद्र, भीलवाड़ा को बेस्ट केवीके अवार्ड से सम्मानित किया गया है, जिससे यह राजस्थान के अग्रणी कृषि संस्थानों में शामिल हो गया है।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement