महेश्वर में हवा – आंधी से केले की फसल हुई बर्बाद
13 जून 2025, (दिलीप दसौंधी, मंडलेश्वर): महेश्वर में हवा – आंधी से केले की फसल हुई बर्बाद – गत दिनों क्षेत्र के मौसम में अचानक बदलाव आया और तेज़ हवा और आंधी चलने लगी। जिसने महेश्वर एवं आसपास के गांवों में लगी केले की फसल को बहुत नुकसान पहुंचाया। कई खेतों में केले की फसल आड़ी पड़ गई। केले की यह फसल कटने की कगार पर थी। पीड़ित किसानों ने सरकार से मुआवजा दिलाने की मांग की है।
महेश्वर निवासी श्री चंद्रभूषण महाजन ने कृषक जगत को बताया कि 13 बीघे में केले की फसल लगी हुई है। महेश्वर और लाड़वी ग्रामों में गत दिनों आई हवा -आंधी के कारण स्वयं की 4 बीघे की केले की फसल तो पूरी नष्ट हो गई, जबकि 9 बीघा की केला फसल छोटी होने से उसे आंशिक नुकसान हुआ है । क्षेत्र के अन्य किसानों की केला फसल का भी नुकसान हुआ है।
उल्लेखनीय है कि इस प्राकृतिक आपदा से क्षेत्र के किसानों की 35-40 एकड़ के केले की फसल को नुकसान हुआ है। इनमें 90% पौधे टिश्यू कल्चर हैं। हवा -आंधी से किसानों श्री संजय पवार, श्री विनोद पवार, श्री मंसाराम पवार,श्री कृष्णदास सराफ, श्री सचिन पवार, सुमन बाई, कृष्णा बाई और संगीता बाई की केला फसल का नुकसान हुआ है। पीड़ित किसानों ने सरकार से नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दिलाने की मांग की है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: