राज्य कृषि समाचार (State News)

बुधनी में नॉन-एफएक्यू मूंग की खरीदी पर रोक, समिति प्रबंधकों को दी गई चेतावनी

26 जुलाई 2025, भोपाल: बुधनी में नॉन-एफएक्यू मूंग की खरीदी पर रोक, समिति प्रबंधकों को दी गई चेतावनी – मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी 7 जुलाई से शुरू कर दी गई है, जो 8 अगस्त 2025 तक चलेगी। इस अवधि में किसानों को उचित मूल्य और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए उपार्जन केंद्रों पर एफएक्यू (FAO क्वालिटी) गुणवत्ता वाली मूंग की ही खरीदी की जा रही है। शासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उपार्जन नीति का सख्ती से पालन हो, जिससे किसानों को उनकी उपज का पूरा मूल्य मिले और गुणवत्ता से कोई समझौता न हो।

बुधनी अधिकारियों ने किया उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण

मूंग खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए बुधनी एसडीएम दिनेश सिंह तोमर, कृषि विभाग के उप संचालक अशोक कुमार उपाध्याय और सहायक संचालक अनिल कुमार जाट ने बुधनी क्षेत्र के उपार्जन केंद्रों का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नीमखेड़ी स्थित इंद्रा वेयरहाउस और रेहटी स्थित नित्या वेयरहाउस में नॉन-एफएक्यू मूंग की खरीदी होते पाई गई। यह शासन की नीति का उल्लंघन था।

समिति प्रबंधकों को चेताया, खराब स्टैक की जांच के निर्देश

गड़बड़ी पाए जाने पर समिति प्रबंधक और गोदाम संचालक को एफएक्यू गुणवत्ता के मूंग की ही खरीदी करने की सख्त चेतावनी दी गई। साथ ही उपार्जन एजेंसी एनसीसीएफ के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन स्टैक की गुणवत्ता खराब है, उनकी तुरंत जांच की जाए। यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि किसी भी हालत में अमानक मूंग का भंडारण या खरीदी न हो।

शासन नीति का सख्ती से पालन जरूरी

निरीक्षण के दौरान सभी उपार्जन केंद्रों पर मौजूद खरीदी संस्था और गोदाम संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए कि शासन की उपार्जन नीति का पालन करते हुए केवल एफएक्यू गुणवत्ता वाली मूंग की ही खरीदी की जाए। शासन का उद्देश्य है कि हर किसान को पारदर्शी और निष्पक्ष प्रक्रिया के तहत उसकी उपज का सही मूल्य मिले।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements