गुना जिला पंचायत सी.ई.ओ. द्वारा ए.पी.सी.की समीक्षा बैठक आयोजित
10 दिसंबर 2024, गुना: गुना जिला पंचायत सी.ई.ओ. द्वारा ए.पी.सी.की समीक्षा बैठक आयोजित – मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना श्री प्रथम कौशिक द्वारा गत दिनों एपीसी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत द्वारा सर्व प्रथम कृषि विभाग अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान सहायक संचालक कृषि गुना द्वारा कृषकों को दी जाने वाली सुविधाओं एवं फसल को लाभ का व्यवसाय बनाने हेतु विभाग द्वारा किये जाने वाले जागरूकता कार्यक्रम एवं गतिविधियों से अवगत कराया गया।
महाप्रबंधक सहकारिता विभाग द्वारा विभाग अंतर्गत शासकीय योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ दिये जाने एवं विभाग अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों से सीईओ को अवगत कराया गया। वहीं उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं गुना द्वारा पशुओं से संबंधित शासकीय योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिए जाने वाली कार्यवाही से अवगत कराया गया। सीईओ द्वारा मत्स्य विभाग अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों की जानकारी सहायक संचालक मत्स्य से चाही गई, जिस पर सहायक संचालक मत्स्य द्वारा विभाग अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों से सीईओ को अवगत कराया गया। इस दौरान जिलाधिकारी मार्कफेड ने भी विभाग के कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की। वहीं जिला बीज निगम अधिकारी द्वारा विभाग अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी से सीईओ को अवगत कराया गया।
प्रबंधक वेयरहाउस, जिला आपूर्ति अधिकारी, एमपी एग्रो, कृषि अभियांत्रिकी अधिकारी जिला गुना द्वारा भी अपने-अपने विभाग अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों एवं शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को लाभ दिये जाने संबंधी जानकारी से सीईओ जिला पंचायत को अवगत कराया गया। बैठक में सहायक संचालक कृषि, महाप्रबंधक सहकारिता विभाग, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं गुना, सहायक संचालक मत्स्य, जिला अधिकारी मार्कफेड विभाग, प्रबंधक वेयर हाउस, जिला आपूर्ति अधिकारी, एमपी एग्रो, बीज निगम, कृषि अभियांत्रिकी उपस्थित रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: