राज्य कृषि समाचार (State News)

देवास में बांस रोपण कार्यशाला आयोजित

17 अप्रैल 2023, देवास: देवास में बांस रोपण कार्यशाला आयोजित – जिला पंचायत देवास के सभाकक्ष में एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत बांस रोपण का रकबा बढ़ाने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यशाला में जिला पंचायत सीईओ श्री प्रकाश सिंह चौहान द्वारा किसानों को बांस लगाने के लिए प्रेरित किया गया ।

कार्यशाला में अनुविभागीय अधिकारी देवास श्री प्रदीप सोनी, उपसंचालक कृषि श्री आर.पी. कनेरिया, सीईओ जनपद पंचायत देवास श्री ब्रजेश पटेल, अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्री राजेन्द्र द्विवेदी , सहायक संचालक कृषि श्री विलास पाटील, सहायक संचालक श्री ठाकुर, वन विभाग अधिकारी श्री सीएस चौहान एवं मप्र जन अभियान परिषद ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष व श्री धर्मेन्द्र सिंह राजपूत एवं किसान उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

श्री कनेरिया ने कृषकों को फसल के विविधिकरण, प्राकृतिक खेती, बांस लगाने एवं नरवाई नहीं जलाने के लिए किसानों को प्रेरित किया। आर्टिसन एग्रोटेक प्रालि कम्पनी के प्रबंधक श्री दीपक खरे ने बांस ( कटंगा ) के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जमीन, नदी व नाले के पास हल्की जमीन जहां कृषक चाहे वह एक एकड़ में 110 पौधे 20-20 फीट की दूरी पर लगाएं और इसके बीच में अंतरवर्तीय फसल 5 साल तक ले सकते हैं । साथ ही आलू, प्याज, लहसुन व गेहूं की फसल लगाकर आमदनी कर सकते हैं । आभार एसएडीओ श्री आर.के. विश्वकर्मा ने माना।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement