राज्य कृषि समाचार (State News)

देवास में जिला स्तरीय बागवानी सेमिनार/कार्यशाला आयोजित

11 मार्च 2025, देवास: देवास में जिला स्तरीय बागवानी सेमिनार/कार्यशाला आयोजित – उप संचालक उद्यान श्री पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना अंतर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय  सेमिनार /कार्यशाला/प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 10 एवं 11 मार्च 2025 को मंडी प्रांगण देवास में किया जा रहा  है । शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीला अटरिया द्वारा किया गया।  इस आयोजन  में जिले के लगभग 2000  कृषकों ने सहभागिता की। कार्यशाला में कृषकों को नवीन तकनीक द्वारा परंपरागत खेती के साथ-साथ उद्यानिकी अपनाकर स्वयं की वित्तीय स्थिति में सुधार के बारे में बताया गया।

कार्यशाला में किसानों को उच्च गुणवत्ता के रोग प्रतिरोधक किस्म के पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति/ मल्चिंग का उपयोग करके उत्पादन में दो से तीन गुना तक वृद्धि की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कृषि/उद्यानिकी/पशुपालन/मत्स्य पालन/महिला एवं बाल विकास/कृषि अभियांत्रिकी एवं कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा योजनाओं के प्रचार/प्रसार एवं उत्पाद की जानकारी देने के लिए स्टॉल भी लगाये गये।

इस दौरान श्री रायसिंह सेंधव, श्री भेरूलाल अटारिया, श्री हुकुमचंद पटेल, श्री हुकुम सिंह पटेल, श्री आर.पी.शर्मा देवास,उप संचालक कृषि  श्री गोपेश पाठक, श्री एम.एल.सोलंकी, श्री पंकज कुमार शर्मा,  किसान  एवं समस्त विकासखंड उद्यानिकी अधिकारी उपस्थि‍त थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements