हरियाणा में धान खरीद अब 1 अक्टूबर से, लगातार बारिश से फसलों में बढ़ी नमी
26 सितम्बर 2024, हरियाणा: हरियाणा में धान खरीद अब 1 अक्टूबर से, लगातार बारिश से फसलों में बढ़ी नमी – हरियाणा में 20 सितंबर तक औसत से दोगुनी से भी अधिक बारिश के कारण सरकार ने धान की सरकारी खरीद 23 सितंबर की बजाय अब 1 अक्टूबर से शुरू करने का फैसला किया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के चलते फसलों में नमी बढ़ गई है, जिससे उनकी कटाई और सूखने में देर हो रही है।
सरकार ने खरीफ फसलों की सरकारी खरीद की अवधि अब 1 अक्टूबर से 15 नवंबर तक निर्धारित की है ताकि किसान अपनी फसल को सुखाकर मंडियों में ला सकें। इसी अवधि में बाजरा और मूंग की भी सरकारी खरीद की जाएगी। बाजरा के लिए 91 और मूंग के लिए 38 मंडियां निर्धारित की गई हैं।
प्रवक्ता ने यह भी बताया कि कपास, मूंग, मक्का, ज्वार, मूंगफली, तिल और अरहर जैसी फसलों की भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सरकारी खरीद के सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: