राज्य कृषि समाचार (State News)

धान उपार्जन की तैयारी पूर्ण करें सीईओ पटले बालाघाट

27 नवंबर 2024, बालाघाट: धान उपार्जन की तैयारी पूर्ण करें सीईओ पटले बालाघाट – जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अंतर्गत कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री मृणाल मीना के मार्गदर्शन में 25 नवंबर को बैंक सीईओ आरसी पटले द्वारा वीसी के माध्यम से शाखा  प्रबंधकों,  सुपरवाइजरों, संस्था प्रबंधकों  और समिति कर्मचारियों की बैठक ली गई।

इस दौरान श्री पटले ने निर्देशित किया कि 02 दिसंबर से जिले में धान खरीदी का कार्य प्रारंभ होगा। जिसके लिए जिले में इस वर्ष 185 खरीदी केन्द्र बनाये गये है। जहां 30 नवंबर तक सभी तैयारी पूर्ण करते हुए उपार्जन नीति के अनुसार कार्य करे। सभी केन्द्रो में लगने वाले तौल कांटे प्रमाणित हो, कटे फटे बारदानों में धान खरीदी ना करे उन्हे तुरंत आवश्यक कार्यवाही कर वापस लौटाये। इसके अलावा खरीदी केन्द्रो में बैनर लगाना सुनिश्चित करे तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे। श्री पटले ने बताया स्लॉट बुकिंग का कार्य प्रारंभ हो गया है खरीदी केंद्रों में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया जाए साथ ही मौसम परिवर्तन के दौरान रखरखाव को लेकर सावधानियां  बरतें ।

कम्प्यूटराइजेशन में लापरवाही, दो संस्था प्रबंधक को आरोप पत्र जारी –  बैंक सीईओ श्री पटले ने द्वारा शाखा अंतर्गत सभी समितियों के सुपरवाईजरों से चर्चा करते हुए पैक्स कम्प्यूराईजेशन के कार्यो के प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया कि दो समिति के संस्था प्रबंधक द्वारा कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है जिसको लेकर आरोप पत्र जारी किये जाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही श्री पटले द्वारा मध्यकालीन ऋण, धरती आबा उत्कृष्ट योजना, खाते के आधार से लिंक की समीक्षा की गई। इस अवसर पर श्री पी. जोशी प्रबंधक लेखा, श्री राकेश असाटी विपणन अधिकारी, श्री राजेश नगपुरे  फील्ड  अधिकारी, श्री सारंग बिसेन, श्री रौनक चौकसे, श्री सृजल शाक्य, श्री अमरेश परिहार, श्री राजनंदनी परिहार आदि उपस्थित थे ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements