मध्यप्रदेश में मानसून का मंगल प्रवेश
18 जून 2025, इंदौर: मध्यप्रदेश में मानसून का मंगल प्रवेश – अंततः मप्र में मानसून का मंगल प्रवेश प्रवेश हो गया है। मौसम केंद्र ,भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण – पश्चिममानसून आज, 17.06.2025 को अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, हरदा, उत्तरी खंडवा, बैतूल, नर्मदापुरम (पचमढ़ी), छिंदवाड़ा, पांढुर्ना , सिवनी , बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिलों में दक्षिण मप्र में आगे बढ़ गया है।

मौसमी परिस्थितियां – दक्षिण -पश्चिमी मानसून उत्तरी अरब सागर और गुजरात के कु छ और हिस्सों तथा विदर्भ के शेष हिस्सों में ,मध्यप्रदेश के अधिक हिस्सों में , छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में ,ओडिशा के शेष हिस्सों, झारखंड के कुछ हिस्सों , पूरे गंगा के मैदानी , पश्चिम बंगाल और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल के शेष हिस्सों और बिहार के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है।
मानसून की उत्तरी सीमा डीसा, इंदौर, पंचमढ़ी, मंडला,अम्बिका पुर, हजारीबाग, सुपौल और से होकर गुज़रती है।अगले 2 दिनों के दौरान उत्तरी अरब सागर और गुजरात के शेष हिस्सों ,राजस्थान के कुछ हिस्सों ,मप्र के कुछ और हिस्सों , छत्तीसगढ़ , झारखंड और बिहार के शेष हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में दक्षिण -पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।
गुजरात और पड़ोस पर कम दबाव का क्षेत्र 17 जून 2025 को 0830 बजे उसी क्षेत्र में बना हुआ है। संबंधित ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण औसत समुū तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है ,जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुक रहा है। अगले 24 घंटों के दौरान
इसके लगभग उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है। गुजरात क्षेत्र और पड़ोस पर कम दबाव के क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण से एक द्रोणिका मप्र और उत्तरी छत्तीसगढ़ से होते हुए झारखंड तक औसत समुद्र तल से 0.9 किम ऊपर चलती है। पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभ मंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक द्रोणिका के रूप में अपनी धुरी के साथ औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर अब मोटे तौर पर उत्तर की ओर चल रहा है।
वर्षा के प्रमुख आंकड़े – मिमी में ) – ब्यावरा 90.0, बड़वारा 64.0, जावद 49.0, महिदपुर 45.0, भानपुरा 40.2, बीना 37.0, शामगढ़ 36.0, रावटी 35.0, रीवा-Šजूर 34.6, लिधौरा 33.0, नौगांव 31.8, सीहोर31.2, कोतमा 30.0, नागौद 29.1, चंदिया 28.8, विदिशा 28.0, रीवा-शहर 27.6, अमरपाटन 26.5, गुन्नौर 26.4, कट्ठीवाड़ा 26.0, मुंगावली 26.0, जावरा 26.0, ग्यारसपुर 25.0, नालछा 21.6, कुक्षि 21.0,बड़ा मलहेरा 20.2, अंजड़ 20.0, जोबट 19.2, शुजालपुर 19.0, अशोकनगर 18.0, बाजना 18.0, नसरुल्लागंज 18.0, बेगमगंज 17.4, चंदेरी 17.0, कोलारस 17.0, नरवर 17.0, नागदा 17.0, श्यामपुर 16.1, नरसिंहगढ़ 16.0, जतारा 16.0, अमरपुर 15.0, मुलताई 14.6,बिजुरी सिंहावल 14.4, माड़ा 14.4, राजगढ़ 14.2, बड़वानी 14.1, चाचरिया पाटी 14.0, गोगावां 14.0, कु रवाई 13.2, मंडला 13.0, खरगापुर 13.0, बिजुरी ,12.4, वरला 12.0, प्रभात पट्टन 12.0, पठारिया 12.0, सुल्तानपुर 12.0, विजयपुर 12.0, बिछिया 11.4, इछावर 11.3, थांदला 11.2, निवाली 11.0, डही 11.0, नीमच 11.0, रामपुर बाघेलान 11.0, मोहखेड़10.2, परािसया 10.1, भीमपुर 10.0, भगवानपुरा 10.0, मिटयारी 10.0, कालापीपल 10.0, खाचरौद में 10.0. मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।
पूर्वानुमान – मौसम केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटों में झाबुआ, उज्जैन , मंदसौर, शहडोल, मंडला जिलों में भारी वर्षा / वज्रपात / झंझावात / झोंकेदार हवाएं (50-60 किमी /घंटा) की रफ्तार से चलने की संभावना है। जबकि बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर, रतलाम, देवास,शाजापुर, आगर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी , ग्वालियर , दतिया , भिंड , मुरैना, श्योपुरकलां, अनुपपुर, उमरिया और डिंडोरी जिलों में वज्रपात एवं झोंकेदार हवाएं ((50-60 किमी /घंटा) से चलेंगी। वहीं भोपाल, विदिशा , रायसेन, सीहोर , राजगढ़, नर्मदा पुरम, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंह पुर , छिंदवाड़ा, सिवनी , बालाघाट, पन्ना , दमोह, सागर, छतरपुर,टीकमगढ़, निवाड़ी , मैहर और पांढुर्ना जिलों में वज्रपात एवं झोंकेदार हवाएं (40- 50 किमी /घंटा) की रफ्तार से चलने की संभावना है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: