रतलाम में आम के फलदार पौधों की नीलामी 20 अप्रैल को
17 अप्रैल 2023, रतलाम: रतलाम में आम के फलदार पौधों की नीलामी 20 अप्रैल को – उपसंचालक उद्यान श्री त्रिलोकचंद वास्कले ने बताया कि शासकीय संजय निकुंज शिवगढ (भेडली) विकासखण्ड सैलाना पर आम के फलबहार पौधों की नीलामी 20 अप्रैल को दोपहरर 2.00 बजे रखी गई है।
इच्छुक फलबहार क्रेता नीलामी की शर्तें एवं जानकारी शासकीय संजय निकुंज (भेडली) के प्रभारी श्री गुलाबसिंह खराडी मो.नं.9753622986 से प्राप्त कर सकते हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )