राज्य कृषि समाचार (State News)

अश्वगंधा का बीज वितरण एवं प्रशिक्षण आयोजित

01 नवंबर 2025, कटनी: अश्वगंधा का बीज वितरण एवं प्रशिक्षण आयोजित – विकासखंड ढ़ीमरखेड़ा के कोठी गांव में कलेक्‍टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर खेती में नवाचार के तहत आत्मा योजना अन्तर्गत औषधीय फसल अश्वगंधा का बीज वितरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस दौरान उपसंचालक  कृषि डॉ. रामनाथ पटेल, परियोजना संचालक आत्मा अरूणिमा सेन, सहायक परियोजना संचालक रजनी  चौहान, नाबार्ड डीडीएम श्री विकास कुमार जैन एवं पर्यावरणविद एवं मानव जीवन विकास समिति के सचिव निर्भय सिंह मौजूद थे।  

   कार्यक्रम में अश्वगंधा की खेती करने वाले चिन्हित किसानों को नीमच से  आए हुए  औषधीय कृषि विशेषज्ञ डॉ. शांति स्वरूप सरास्वत के द्वारा किसानों को तकनीकी जानकारी जैसे खेत तैयारी, बीज बुवाई एवं निदाई गुड़ाई तथा पानी देने और कटाई तक की पूरी विधिवत जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि अश्वगंधा की खेती फायदे की खेती है। वहीं पर्यावरणविद् एवं मानव जीवन विकास समिति के सचिव श्री निर्भय सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष से हमने  ढीमरखेड़ा विकासखंड में अश्वगंधा की खेती की शुरूआत की है। इसका उत्पादन अच्छा हुआ है। इसकी बाजार में अच्‍छी कीमत मिलती है, इसलिए यदि किसान मेहनत करेंगे तो अच्छी आमदनी कमा सकते  हैं । अश्वगंधा की पैदावार बढ़ाने के लिए इफको के श्री आर.के. मिश्रा ने नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया का महत्व बताया। श्री जैन ने  कहा  कि किसानों को मिट्टी परीक्षण अवश्य  कराना चाहिए , ताकि फसल के अनुरूप पौधों को आवश्यक पोषक तत्व मिल सके।          

उपसंचालक श्री  पटेल ने भी बीज उपचार और स्प्रिंकलर से सिंचाई करने तथा जीवामृत के उपयोग पर फोकस किया। आत्मा परियोजना संचालक अरुणिमा सेन द्वारा किसानों को जैविक खेती करने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में जैविक उत्पाद का सर्टिफिकेशन प्रोसेस भी करेंगे।  कार्यक्रम मे आत्मा योजना अंतर्गत चिन्हित 26 किसान और मानव जीवन विकास समिति द्वारा चिन्हित 100 किसानों की भागीदारी रही।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture