संतरा फलोद्यान के जीर्णोद्धार हेतु जिले में किसानों से मांगे आवेदन
12 मार्च 2025, उज्जैन: संतरा फलोद्यान के जीर्णोद्धार हेतु जिले में किसानों से मांगे आवेदन – जिले के समस्त किसान भाईयों को सूचित किया जाता है कि उद्यानिकी विभाग द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन (MIDH) योजना अंतर्गत संतरा फसल जीर्णोद्धार के लिए दस वर्ष से पुराने संतरा फलोद्यानों का जीर्णोद्धार करने पर इकाई लागत राशि रुपये 40000/- पर 50% अनुदान राशि रुपये 20000/- की आदान सामग्री के रूप में अनुदान देय है।
योजना का लाभ लेने हेतु किसान भाई नजदीक के Online केन्द्र पर जाकर विभाग की वेबसाइट mpfsts.mp.gov.in पर पंजीयन करें। साथ ही आवश्यक दस्तावेजों में फोटो, आधार कार्ड बैंक पासबुक खसरा नकल जाति प्रमाण-पत्र लेकर जाए।
अधिक जानकारी के लिए वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, विकासखंड-उज्जैन, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, विकासखण्ड-घट्टिया, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, विकासखंड-तराना, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, विकासखंड-महिदपुर, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, विकासखंड-बड़नगर, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, विकासखण्ड-खाचरोद से संपर्क करें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: