कृषि मंडी नीमच में किसान ट्रैक्टर में 30 क्विंटल प्याज लेकर पहुंचा मंडी, प्याज का दाम लगा 1 रुपए 10 पैसे किलो!
30 मई 2025, नीमच: कृषि मंडी नीमच में किसान ट्रैक्टर में 30 क्विंटल प्याज लेकर पहुंचा मंडी, प्याज का दाम लगा 1 रुपए 10 पैसे किलो! – मध्य प्रदेश की नीमच कृषि उपज मंडी में प्याज की कीमतों में भारी गिरावट आई है जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. प्याज की कीमतों में भारी गिरावट ने किसानों की कमर तोड़ दी है. नीमच किसान रामेश्वर लाल ने बताया कि उन्होंने ट्रैक्टर से लगभग 30 क्विंटल प्याज मंडी में लाया, लेकिन उन्हें केवल ₹3,200 से ₹3,300 की आय हुई, जबकि ट्रैक्टर से लाने-ले जाने का उनका खर्च ही लगभग ₹7,000 लग गया है.
परेशान हुए किसान ने कहा की अगर उन्हें अच्छा दाम नहीं मिला तो “इस दाम पर बेचने से अच्छा है प्याज घर ले जाकर पशुओं को खिला दें”
सरकार से राहत की मांग:
किसानों ने सरकार से अनुरोध किया है की अगर यही हाल रहा तो वे प्याज की खेती करना बंद कर देंगे. किसानों ने सरकार से मांग की है. की उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) दी जाए या फिर सब्सिडी या मुआवजा योजना लागू की जाए जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो और वो इस संकट से बाहर निकल सकें.
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: